ओडिशा के भद्रक जिले में मंगलवार को चलती ट्रेन पर अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर गोलियां चला दी. जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. मामले में जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि चरम्पा स्टेशन के पास हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने नंदन कानन एक्सप्रेस को सुरक्षित किया और उसे पुरी तक ले गए.
रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सूचना पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों ने नंदन कानन एक्सप्रेस को सुरक्षित किया और उसे पुरी तक ले गए. मामले की जांच अब जीआरपी द्वारा की जा रही है. रेलवे ने बयान में कहा कि 12816 आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस के गार्ड ने एक घटना की सूचना दी. गार्ड ने कहा कि गार्ड वैन की खिड़की पर किसी चीज से हमला किया गया था.
#WATCH | Puri, Odisha | SK Bahinipati, Inchage, GRP Police Station Puri says, "Between 9.00-9.30 am, we got information that there was firing on Nandankanan Express train after it crossed Bhadrak. GRP and RPF escorted the train to Puri to ensure the safety of passengers. 4 teams… pic.twitter.com/4C9vcHoQmx
— ANI (@ANI) November 5, 2024
दहशत में आए यात्री
रिपोर्ट्स के मुाबिक यह घटना ओडिशा के भद्रक-बौदपुर खंड में सुबह 9.30 बजे के आसपास हुई. सूत्रों ने कहा कि ट्रेन सुबह 9.25 बजे भद्रक स्टेशन से रवाना हुई और कथित गोलीबारी पांच मिनट बाद हुई. इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. साथ ही यात्री दहशत में भी आ गए. ट्रेन में हुई इस फायरिंग का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि फायरिंग से कोच के शीशे में छेंद हो गया है. वहीं, कुछ यात्री ट्रेन से निकलकर झांक रहे हैं.