ओडिशा में चलती ट्रेन पर फायरिंग… दिल्ली के आनंद विहार से पुरी जा रही थी रेल, Video

ओडिशा के भद्रक जिले में मंगलवार को चलती ट्रेन पर अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर गोलियां चला दी. जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. मामले में जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि चरम्पा स्टेशन के पास हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने नंदन कानन एक्सप्रेस को सुरक्षित किया और उसे पुरी तक ले गए.

रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सूचना पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों ने नंदन कानन एक्सप्रेस को सुरक्षित किया और उसे पुरी तक ले गए. मामले की जांच अब जीआरपी द्वारा की जा रही है. रेलवे ने बयान में कहा कि 12816 आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस के गार्ड ने एक घटना की सूचना दी. गार्ड ने कहा कि गार्ड वैन की खिड़की पर किसी चीज से हमला किया गया था.

दहशत में आए यात्री

रिपोर्ट्स के मुाबिक यह घटना ओडिशा के भद्रक-बौदपुर खंड में सुबह 9.30 बजे के आसपास हुई. सूत्रों ने कहा कि ट्रेन सुबह 9.25 बजे भद्रक स्टेशन से रवाना हुई और कथित गोलीबारी पांच मिनट बाद हुई. इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. साथ ही यात्री दहशत में भी आ गए. ट्रेन में हुई इस फायरिंग का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि फायरिंग से कोच के शीशे में छेंद हो गया है. वहीं, कुछ यात्री ट्रेन से निकलकर झांक रहे हैं.

Advertisements
Advertisement