महाराष्ट्र के पुणे महानगर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर यह है कि पुणे में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात शिवसेना शिंदे गुट युवा सेना के पुणे प्रमुख नीलेश राजेंद्र घारे की कार पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की. यह घटना पुणे के वारजे मालवाड़ी की है. फायरिंग की घटना के बाद हड़कंप मच गया. सौभाग्यवश, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ. पुणे पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटना के समय शिवसेना शिंदे पुणे इकाई के प्रमुख निलेश राजेंद्र घारे अपने सहकर्मियों के साथ गणपति मठ स्थित जनसंपर्क कार्यालय में मौजूद थे. तभी बाहर खड़ी उनकी कार अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया और कई राउंड फायरिंग की.
फायरिंग से सियासी गुटों के बीच मची खलबली
रविवार की रात करीब 12 बजे बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने युवा सेना के पुणे प्रमुख निलेश घारे की काली कार पर गोलियां चला दीं. इस घटना से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है .
पुणे पुलिस ने फायरिंग की घटना वारजे इलाके में निलेश घारे के जनसंपर्क कार्यालय के पास की है.किसी के घायल होने की खबर नहीं है. निलेश घारे एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना की पुणे इकाई के युवा विंग के प्रमुख हैं.
पुणे पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक यह घटना वारजे के गणपति मठ इलाके में रात करीब 11.30 बजे हुई. वारजे मालवाड़ी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, “निलेश घारे रात करीब 11.30 बजे अपने कार्यालय आए थे. वाहन से उतरकर कार्यालय में प्रवेश करने के कुछ ही मिनट बाद दो संदिग्ध बाइक पर आए. वे घारे की कार के पास आए और उनमें से एक ने गोली चला दी. इसके बाद दोनों मौके से भाग गए. वाहन के अंदर कोई मौजूद नहीं था और किसी के घायल होने की खबर नहीं है.”
गोली की आवाज सुनकर ऑफिस और आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. वारजे मालवाड़ी पुलिस स्टेशन और क्राइम ब्रांच की टीमें घटना पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है. इस बीच निलेश घारे ने एक व्यक्ति का नाम पुलिस को बताया है, जिस पर उसे शक है.