बरेली में डीजे पर डांस को लेकर फायरिंग: दूल्हे का जीजा बना विलेन, बारातियों को बनाया बंधक… बिना दुल्हन लौटा दूल्हा

Uttar Pradesh: बरेली में एक शादी का जश्न हंगामा में बदल गया डीजे पर डांस कर रही युवतियों पर दूल्हे के रिश्तेदार द्वारा नोट उड़ाए जाने से मामला बिगड़ गया विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हे के बहनोई ने मैरिज हॉल में साथियों संग फायरिंग कर दी जिससे दुल्हन पक्ष में दहशत फैल गई और शादी रुकवा दी गई दुल्हन के भाई से भी मारपीट की गई दूल्हे के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस ने दूल्हे के बहनोई सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है पूरा मामला बरेली के थाना क्योलाडिया के धुंनगलाब गांव का है.

Advertisement

Ads

जानकारी के मुताबिक 8 जुलाई को गांव निवासी पूरनलाल की बेटी नेहा की शादी बीसलपुर निवासी सत्यवीर से तय थी निर्धारित समय पर बारात धूमधाम से एक मैरिज होम में पहुंची स्वागत के बाद डीजे शुरु हुआ जिसमें देर रात दुल्हन पक्ष की महिला और युवतियां डांस कर रही थी तभी दूल्हे का बहनोई ज्ञानी स्टेज के पास पहुंचा और नोट उड़ने लगा इस पर दोनों पक्ष में बहस शुरू हो गई मामला शांत हुआ ही था कि कुछ ही देर बाद ज्ञानी दर्जन भर लोगों को लेकर हथियार से लैस होकर लौटा आरोप है कि लड़की की मां सोमवती और दो भाइयों के साथ मारपीट की गई इसके बाद उसने हवाई फायरिंग कर दी जिससे बारातियों और घरातियों में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

फायरिंग और मारपीट से आहत दुल्हन पक्ष ने दूल्हे उसके फूफा और कुछ बारातियों को मैरिज हाल में ही बंधक बना लिया. कन्यादान की रस्म से पहले हुए हमले से खुशी के माहौल को बिगाड़ दिया दुल्हन ने भी शख्त लहजे में शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद किसी तरह रात में मामला शांत कराया गया बुधवार सुबह समझौते के बाद फिर से वैवाहिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया अभी शादी के रस में शुरू हुई थी कि दूल्हे का जीजा फिर से गेस्ट हाउस में पहुंच गया बुधवार सुबह जब शादी की रस्में दोबारा शुरू हुई तब आरोपी फिर से अपने साथियों के साथ वहां आ धमका इस बार दुल्हन के परिवार के लोगों के साथ जमकर धक्का मुक्की और मारपीट की गई. फायरिंग में दुल्हन की मां व दो भाई समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को नवाबगंज के सीएचसी में भर्ती कराया गया है. इसके बाद रही-सही कसर पूरी हो गई और दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस बुला ली पुलिस के सामने भी बुधवार दोपहर तक मामला चलता रहा इसी बीच दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया, पुलिस ने दूल्हे के बहनोई ज्ञानी सहित 8 ,9 अज्ञात लोगों पर बलवा मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए दूल्हे के पिता पुरनलाल को गिरफ्तार कर लिया है थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisements