फिरोजाबाद: बेटी को बॉयफ्रेंड के साथ खेत में देख पिता हुआ आग बबूला, ले ली जान… पुलिस को बताई पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के जसराना थाना क्षेत्र के ग्राम नगला जाट में मंगलवार को हुई किशोरी की हत्या को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है. खेत में बरामद हुए 17 वर्षीय किशोरी के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. जांच मे सामने आया है कि पिता ने ही अपने बेटी की हत्या की थी.

इस हत्या के पीछे पारिवारिक सम्मान का मामला सामने आया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि किशोरी नेहा का पड़ोसी गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था. सोमवार देर रात वह युवक से मिलने खेतों की ओर गई थी. इसी दौरान लड़की का पिता इन्द्रपाल भी उसकी तलाश करता वहां पहुंच गया.

बेटी को उतारा मौत के घाट

बेटी को युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर वह बेकाबू हो गया. गुस्साए पिता ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने ही बेटी की हत्या कर दी. घटना के बाद इंद्रपाल घर लौट आया और वापस सो गया. सुबह ग्रामीणों ने खेत में युवती का शव देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पिता इन्द्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है.

पुलिस जांच में खुली पोल

फिलहाल आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई. गांव वालों का कहना है कि मृतका का पिता इंद्रपाल का व्यवहार हमेंशा से अजीब रहा. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि कोई पिता अपनी बेटी के साथ ऐसा भी कर सकता है. घटना के बाद से युवती के परिवार में शोक का माहौल है. गांव वाले भी घटना से स्तब्ध है. पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement