पहले 5 शादी, फिर छठवीं की तैयारी… प्रताड़ित पत्नी पहुंची थाने, तब सामने आई हेड कांस्टेबल की करतूत 

हरियाणा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल पर सरकारी स्कूल की शिक्षिका से धोखे से शादी करने, दहेज मांगने और शारीरिक शोषण करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता बरेली में सरकारी शिक्षिका है. पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर हेड कांस्टेबल राहुल और उसके परिवार के दो सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच जारी है.

Advertisement

मेरठ के पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि साल 2023 में शिकायतकर्ता ने मुजफ्फरनगर निवासी राहुल से शादी की थी. आरोपी राहुल गुरुग्राम में हरियाणा पुलिस मुख्यालय में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है. महिला ने शिकायत दी है कि शादी के तुरंत बाद ही उसका पति और दहेज मांगने लगा. शराब पीकर उसके साथ हर रोज मारपीट करता था.

पीड़ित महिला ने अपने देवर और सास पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया. उसने दावा किया कि शादी के करीब एक साल बाद उसे पता चला कि उसके पति की पहले भी चार बार शादी हो चुकी है. उसने दावा किया कि वह दूसरी महिला से शादी करने की योजना बना रहा था. उसने विरोध किया, तो उसने उसके साथ मारपीट की थी.

इतना ही नहीं उसके मारपीट की वजह से महिला का गर्भपात हो गया. कंकरखेड़ा पुलिस स्टेशन में 1 मई को दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, आरोपी ने उसे जबरन कार में बिठाया, मेरठ ले आया और उसके माता-पिता के घर छोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि ये घरेलू हिंसा का मामला है. दोनों पक्षों को पहले काउंसलिंग की गई थी, लेकिन प्रक्रिया विफल रही.

बताते चलें कि इसी साल फरवरी में बलिया जिले में एक महिला ने दहेज उत्पीड़न से तंग आकर जहर खा लिया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. यह मामला जिले के गढ़वार थाना क्षेत्र के कुकुराहा गांव में हुआ, जहां 30 साल की सुनीता ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. उसका पति जयलाल राजभर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था.

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस बीच मृतका की मां सीमा देवी, जो गाजीपुर जिले के भदेसर गांव की रहने वाली हैं, उन्होंने गढ़वार थाने में दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

 

Advertisements