पहले BMC ने तोड़ा घर, फुटपॉथ पर आकर सोए तो कार ने रौंदा; डेढ़ साल के बच्चे की मौत-मां घायल

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर रोड रेज की घटना हुई है. यहां वडाला में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे फुटपॉथ पर सो रही महिला और उसके डेढ़ साल के बच्चे को कुचल दिया. इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल महिला अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रही है. यह हादसा शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि में वडाला के राम मंदिर के पास हुआ है. पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

महिला के पति निखिल लोढ़े ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह अपनी पत्नी प्रिया और दो बच्चों स्वरूप (5) और वर्धन (1.5) के साथ सड़क किनारे एक बस्ती में रहते थे. पिछले दिनों बीएमसी ने पुर्नवास योजना के तहत उनकी बस्ती को हटा दिया. इस बस्त में रहने वाले आधे से अधिक परिवारों को तो बीएमसी ने रहने की जगह दे दी, लेकिन अभी भी कई परिवार हैं, जो फुटपॉथ पर जीवन गुजारने को विवश हैं. इसमें उनका परिवार भी शामिल है.

फुटपॉथ पर सोए थे मां-बेटा

निखिल ने बताया कि मजबूरी में उसने एक किराए का कमरा तो लिया है, लेकिन उसका काफी सामान अभी भी फुटपॉथ पर पड़ा है. इसकी निगरानी के लिए उसकी पत्नी और डेढ़ साल का बेटा सामान के पास फुटपॉथ पर सो रहे थे. वहीं वह खुद अपने बड़े बेटे को लेकर खाना लाने दादर स्टेशन गए थे. इसी दौरान नशे में धुत कार चालक ने तेजी से गाड़ी चलाते हुए उनकी पत्नी और बेटे को कुचल दिया.

कार चालक अरेस्ट

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को कॉल किया. इसके बाद आरएके मार्ग पुलिस ने आरोपी कार चालक कमल विजय रिया (46) निवासी भव्या हाइट्स वडाला को अरेस्ट किया है. पुलिस ने ही एंबुलेंस की मदद से उनके पत्नी बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनके बेटे को मृत घोषित किया है. वहीं उनकी पत्नी की हालात नाजुक बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

Advertisements