राजस्थान के जोधपुर से बस्तर क्षेत्र को जोड़ने वाली पहली बस सेवा बुधवार को बीजापुर पहुंची। मीरा ट्रेवल्स के संचालक रानू लाल सोनी ने जोधपुर से बीजापुर होते हुए कोंडागांव तक नई बस सेवा शुरू की है। यह पहल बस्तर में रहने वाले प्रवासी लोगों की यात्रा सुविधा के लिए की गई है।
बीजापुर में बस के पहले आगमन पर विशेष स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समाजसेवी राजू गांधी ने बस मालिक, ड्राइवर और कंडक्टर का स्वागत किया। मोहनलाल सोनी, भंवरलाल सोनी, ईश्वर सोनी और रेणु सोनी ने गुलदस्ते भेंट कर उनका सम्मान किया।
फिलहाल यह बस सेवा साप्ताहिक आधार पर संचालित होगी। बस संचालक रानू लाल सोनी ने बताया कि भविष्य में इस सेवा को नियमित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा से प्रवासी परिवारों को यात्रा में सुविधा मिलेगी।
Advertisements