Vayam Bharat

Modi Cabinet First Meeting Live Updates: मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट मीटिंंग शुरू, हो सकते हैं बड़े फैसले

मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट मीटिंग शुरू हो गई है. पीएम हाउस में आयोजित इस बैठक में शपथ लेने वाले मंत्री हिस्सा ले रहे हैं. माना जा रहा है कि पहली कैबिनेट मीटिंग में ही पीएम मोदी कई बड़े ऐलान कर सकते हैं. इससे पहले आज मोदी पीएमओ पहुंचे थे और किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त जारी कर तीसरी कार्यकाल का पहला फैसला लिया था. पीएम हाउस में चल रही इस बैठक में अमित शाह, सर्वानंद सोनोवॉल, राजनाथ सिंह, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह, ललन सिंह समेत बड़े नेता मौजूद हैं.

Advertisement

बीजेपी सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा है कि मुझे बहुत खुशी है कि केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक में मेट्रो के विस्तार का फैसला लिया जाएगा, इससे मेरी मंशा पूरी हो जाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले हमारे देश में एक छवि बनी हुई थी कि पीएमओ एक शक्ति का केंद्र है. पीएमओ को लोगों का पीएमओ होना चाहिए ये मोदी का पीएमओ नहीं हो सकता.

Advertisements