सहारनपुर में डेंगू का पहला केस: स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, गांव में एंटी-लार्वा छिड़काव शुरू

सहारनपुर: जिले में डेंगू ने दस्तक दे दी है. डेंगू का पहला केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. सुनहेटी खड़खड़ी निवासी 21 वर्षीय युवती की रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है, जिसका इलाज एसबीडी जिला अस्पताल में चल रहा था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर बचाव के लिए एंटी-लार्वा का छिड़काव किया और लोगों को जागरूक किया.

मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण डायरिया, वायरल बुखार, टायफाइड, नजला-जुकाम और खांसी के मरीज बढ़े हैं. अब डेंगू का केस सामने आने से विभाग और सतर्क हो गया है. युवती को तेज बुखार आने पर एसबीडी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में डेंगू की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसे दवा देकर घर भेज दिया गया. एसबीडी जिला अस्पताल में आठ बेड का डेंगू वार्ड तैयार किया गया है.

हर बेड पर मच्छरदानी लगाई गई है, साथ ही पर्याप्त दवा और स्टाफ भी तैनात किया गया है. सीएमओ प्रवीण कुमार ने बताया कि डेंगू का पहला मामला सामने आया है. गांव में करीब 200 घरों में एक्टिविटी कराई गई है. सभी परिवारों के सैंपल लेकर जांच कराई गई, जिनमें किसी और सदस्य में बुखार की पुष्टि नहीं हुई है. आसपास के गांवों में भी सर्वे कराया गया है. पंचायत विभाग द्वारा एंटी-लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग भी कराई गई है.

 

 

Advertisements
Advertisement