Vayam Bharat

पहले बातों से भटकाया महिला का ध्यान, फिर सात महीने के मासूम को किया अगवा, पुलिस ने ऐसे की आरोपी की पहचान

Innocent Child Kidnapping on Mathura Railway Station: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक मासूम बच्चा को अगवा किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां रविवार को मथुरा रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने एक महिला का ध्यान भटकाकर उसके सात महीने के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया. अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. बच्चे की मां को रो रो कर बुरा हाल है.

Advertisement

मथुरा जीआरपी थाना प्रभारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता महिला का नाम सुनीता है. वह आगरा की रहने वाली है. सुनीता रेलवे स्टेशन के पास ही मजदूरी करती है. सुनीता ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने में मामला दर्ज कराया है.

जीआरपी थाना प्रभारी समर बहादुर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि रेलव स्टेशन और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपी व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और अब उसकी तलाश की जा रही है.

उन्होंने आगे बताया कि सोमवार की सुबह सुनीता अपने बच्चे को पिलाने के लिए प्लेटफॉर्म पर दूध गर्म कर रही थी. उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और उससे कहा कि बच्चे को इतना गर्म दूध न पिलाएं. बातों बातों में उस शख्स ने मासूम बच्चे को अपने हाथों में ले लिया.

थाना प्रभारी समर बहादुर सिंह के मुताबिक, जब महिला अपना सामान पैक करके बैग में रखने लगी तो वह व्यक्ति अचानक बच्चे को लेकर वहां से गायब हो गया. पीड़ित महिला ने फौरन इस बात की जानकारी जीआरपी को दी और उस व्यक्ति और बच्चे की तलाश की गई, लेकिन पुलिस अभी तक उनका पता नहीं लगा सकी.

SHO समर बहादुर सिंह ने बताया कि जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो सफेद टी-शर्ट और पैंट पहने व्यक्ति को बच्चे के साथ रेलवे स्टेशन परिसर से बाहर जाते देखा गया है. उन्होंने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

Advertisements