Paris Olympic Anti Sex Bed: फ्रांस की राजधानी पेरिस ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर रहा है. इस मेगा इवेंट में 11,000 से अधिक एथलीट्स 32 खेलों में हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही ओलंपिक विलेज में बढ़िया माहौल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए एथलीट पहुंचे तो उन्हें किट देकर वेलकम किया गया. लेकिन इस किट में क्या था? दरअसल, इस किट में फोन और जरूरी चीजों के अलावा कंडोम के पैकेट्स हैं. जिसके बाद बवाल मचा हुआ है.
‘ऑस्ट्रेलियाई एथलीटों ने खोला मोर्चा…’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेरिस ओलंपिक विलेज में तकरीबन 230,000 कंडोम बांटे गए हैं. इसके अलावा प्रत्येक एथलीट को लगभग 20 कंडोम आवंटित किए जाएंगे. लेकिन असल बवाल की वजह कुछ और ही है. दरअसल, टोक्यो ओलंपिक 2020 जैसे ‘एंटी-सेक्स’ कार्डबोर्ड बेड पेरिस में भी एथलीटों को दिए गए हैं, असल विवाद की जड़ यह है… दुनियाभर के एथलीट इस एंटी सेक्स बेड से असहज नजर आ रहे हैं. खासकर, ऑस्ट्रेलियाई एथलीटों ने मोर्चा खोल दिया है. इंस्टाग्राम पर ढेरों रील्स वायरल हो रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
View this post on Instagram
‘अगर एथलीट चैन की नींद नहीं ले पाते हैं तो वे अच्छा…’
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में एथलीट कह रही हैं कि बिस्तर बकवास है… वहीं, ऑस्ट्रेलियाई वाटर पोलो खिलाड़ी टिली किर्न्स ने वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वह बताती हैं कि पेरिस ओलंपिक में उसके देश के ओलंपियनों को सख्त बिस्तरों पर सोना आसान बनाने के लिए गद्दे के टॉपर मिले हैं. बहरहाल, इस वीडियो को 3.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अगर एथलीट चैन की नींद नहीं ले पाते हैं तो वे अच्छा प्रदर्शन कैसे कर सकते हैं.