पहले लड़ाई, फिर सुलह… एक दिन बाद ही कन्नड़ एक्ट्रेस पर पति ने कर दिया चाकू से हमला

अक्सर केवल शक होने की वजह से कई सारे रिश्ते बर्बाद हो जाते हैं, हालांकि हाल ही में एक ऐसी घटना सुनने में आई है जिसमें शक की वजह से एक्ट्रेस की जान लेने की कोशिश की गई. हम जिसकी बात कर रहे हैं, वो कन्नड़ टीवी का जाना माना नाम हैं. फेमस सीरियल अमृतधारे की एक्ट्रेस मंजुला श्रुति के पति ने उन पर चाकू से कई बार हमला किया. हालांकि, श्रुति का अभी इलाज चल रहा है, वहीं उनके पति को कस्टडी में ले लिया गया है.

श्रुति कन्नड़ टीवी का फेमस नाम हैं उन्होंने अमृतधारे के अलावा कई सारे सीरियल में काम किया हुआ है. प्रोफेशनल लाइफ से हटकर पर्सनल लाइफ की बात करें, तो लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद श्रुति और अमरेश ने शादी रचाई थी. शादी के कुछ साल बाद दोनों ने अपने दोनों बच्चों का वेलकम भी किया. हालांकि, अमरेश को अक्सर ही श्रुति के किसी और से संबंध होने को लेकर शक रहता था, इसी वजह से दोनों में अनबन भी चल रही थी.

शक में किया हमला

जानकारी के मुताबिक, इन्हीं झगड़ों की वजह से श्रुति कुछ महीने पहले अमरेश से अलग होकर अपने भाई के साथ रहने लगी थी. शक के अलावा श्रुति और अमरेश में अक्सर पैसों को लेकर भी अनबन देखने को मिलती थी. भाई के साथ शिफ्ट होने के बाद से एक्ट्रेस ने अपने पति के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. हालांकि, बातचीत के बाद दोनों ने दोबारा अपने रिश्ते को मौका देने के बारे में सोचा और साथ रहने लगे.

चल रहा है इलाज

जिस दिन दोनों के बीच सुलह हुआ उसी दिन उनके बच्चे भी कॉलेज चले गए थे. अगले ही दिन यानी 4 जुलाई को अमरेश ने श्रुति पर चाकू से हमला किया. इस घटना की जानकारी हाल ही में हुई. अमरेश ने पहले एक्ट्रेस के आंखों में ब्लैक पेपर स्प्रे किया, जिसके बाद उन्होंने पेट, पसलियों, जांघों और गर्दन पर चाकू मारा. हमले के बाद से एक्ट्रेस को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने अमरेश को कस्टडी में ले लिया है.

Advertisements