‘पहले एडवांस दो, फिर इलाज’ – डॉक्टर ने नहीं देखा मरीज, तड़प-तड़प कर हुई मौत..

मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर के एमएम हास्पिटल में डाक्टरों व स्टाफ ने मानवता की सारी हदें पार कर दी. डॉक्टरों ने एडवांस पैसा जमा न करने पर घायल मरीज को उपचार नहीं दिया. वहीं सड़क हादसे में घायल मरीज ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. इस दौरान डॉक्टरों ने परिजनों के साथ मारपीट की. परिजनों के साथ डॉक्टर की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, चार पहिया का ठेला चलाने वाले सईसपुरा निवासी मजदूर अशोक पुत्र लक्ष्मण खटीक उम्र 55 साल को मंगलवार की रात एक बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी थी. हादसे में अशोक खटीक गंभीर रूप से घायल हो गए. अशोक के परिजन उसे उपचार के लिए एमएम हास्पिटल लेकर पहुंचे. अशोक के बेटे अर्जुन के अनुसार, जहां अस्पताल प्रबंधन ने घायल का इलाज करने के बजाय पहले एडवांस पैसा जमा करने की बात कही. डॉक्टरों ने 40 हजार रुपये जमा करवाने की मांग रखी थी.

अर्जुन ने बताया कि उसने डॉक्टर से कहा कि बड़े भैय्या पैसे लेकर आ रहे हैं आप उपचार तो करो, इस पर डाक्टर ने कह दिया कि पहले पैसे जमा करो. पैसे दोगे तो उपचार होगा नहीं तो नहीं होगा. इसके बाद डॉक्टर आरपी सिंह झगड़ा करने लगे, हम पिता के इलाज के लिए गुहार लगाते रहे. लेकिन डॉक्टर ने इलाज नहीं किया. बल्कि बेस बाल के बेट से उसके साथ-साथ उसके मामा अनिल से मारपीट कर दी. इसके अलावा घायल अशोक खटीक को स्ट्रेचर पर अस्पताल से बाहर कर दिया.

परिजनों को जान से मारने की दी धमकी

परिजनों का आरोप है कि इसके बाद उनके ऊपर बंदूक भी तानी गई. खास बात यह है कि पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया. एमएम हास्पिटल प्रबंधन द्वारा घायल अशोक खटीक को जब अस्पताल से बाहर निकाल दिया तो परिजन उन्हें उपचार के लिए अन्य अस्पताल में लेकर गए. जहां डाक्टरों ने अशोक को मृत घोषित कर दिया.

शव रख किया हंगामा

मृतक के पुत्र अर्जुन का आरोप है कि उसके पिता की मौत हास्पिटल प्रबंधन की लापरवाही और पैसों की भूख के कारण हुई है. अगर उसके पिता का समय पर इलाज हो जाता तो मौत नहीं होती. अशोक खटीक की मौत के बाद परिजनों व अन्य रिश्तेदारों ने शव को वापस एमएम हास्पिटल के सामने रख कर जाम लगा दिया. आधी रात को अस्पताल के बाहर हंगामा व चक्काजाम की खबर मिलने के बाद कोतवाली टीआई कृपाल सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने भीड़ को समझाकर शव को पीएम हाउस में रखवाया.

पुलिस ने दर्ज किया केस

पुलिस ने इस मामले में एमएम हास्पिटल के संचालक डॉ. आरपी सिंह के खिलाफ मारपीट सहित गाली गलौंच व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया है. इस पूरे मामले में डॉ. आरपी सिंह की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

Advertisements
Advertisement