Vayam Bharat

UP: पहले इलाज कराया फिर लगाया रेप का आरोप, डॉक्टर ने भी महिला पर दर्ज कराया ब्लैकमेलिंग का केस

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने पहले निजी डॉक्टर से इलाज कराया फिर उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया. सबूत के तौर पर महिला ने आरोपी डॉक्टर की कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस के सामने रखी. इसके बाद आरोपी डॉक्टर ने महिला और उसके साथियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया. अब पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है. लेकिन इस मामले पर पुलिस ने अब तक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

Advertisement

जिले के जोया-अमरोहा रोड स्थित मेट्रो अस्पताल के संचालक डॉक्टर बिलाल और उनके दोस्त डॉक्टर फरियाद ने एक महिला और उसके साथी डॉक्टर कसीम और अन्य के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि महिला ने डॉ. कसीम और अन्य के साथ मिलकर डॉ. बिलाल और डॉ. फरियाद पर रेप का मुकदमा दर्ज कराया था और महिला ने उन्हें ब्लैकमेल किया. डॉ. बिलाल बीयूएमएस डॉक्टर एसोसिएशन अमरोहा के अध्यक्ष भी हैं.

जानकारी के मुताबिक 13 जून 2024 को जोया निवासी महिला और सिनौरा गांव निवासी डॉ. कसीम ने डॉ. बिलाल को उनकी कुछ तस्वीरें दिखाईं और मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और रुपयों की मांग की. सामाजिक प्रतिष्ठा को ध्यान रखते हुए डॉ. बिलाल ने उनकी मांग पूरी कर दी, लेकिन आरोपी महिला ने 15 जून को डॉ. बिलाल और उनके दोस्त डॉ. फरियाद के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए समाधान दिवस में शिकायत की.

दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराया केस

पुलिस दोनों मामलों की गहराई से जांच कर रही है. पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद की बात कही जा रही है. वहीं, इस मामले को पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने गंभीरता से लिया है और डिडौली पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Advertisements