पहले मांगी सिगरेट…पीने के बाद तान दी पिस्तौल, बदमाशों ने हथियार के दम पर कारोबारी से लूटे 7 लाख

झारखंड की उप राजधानी दुमका जिले से लूटपाट की घटना सामने आई है. ये घटना सोमवार रात की है. घटना दुमका जिला के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के अरिचुवा गांव में हुई. यहां घर में ही किराने की दुकान और होटल का व्यवसाय कर रहे एक व्यक्ति और उसके परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की. घटना की सूचना मिलते ही गोपीकांदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

फिलहाल पुलिस बदमाशों की पहचान और उनकी धर पकड़ में जुट गई है. पीड़ित कारोबारी का नाम नवीन राय है. नवीन पिछले लगभग 15 वर्षों से अपने ही घर में किराने की दुकान और होटल का व्यवसाय कर रहे हैं. सोमवार की रात उनके होटल में दो ग्राहक खाना खा रहे थे. इसी दौरान पांच नकाबपोश बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर उनके होटल पहुंंचे.

सिगरेट पीने के बादमाशों ने तानी पिस्तौल

बाइक पर सवार तीन बदमाश नीचे उतरे और नवीन से सिगरेट मांगी, जबकि दूसरी बाइक पर मौजूद दो बदमाश बैठे रहे. सिगरेट पीने के बाद नकाबपोश बदमाशों ने एकाएक कमर में रखी पिस्तौल निकाली और सभी पर तान दी. साथ ही गोली मारने की धमकी देते हुए नवीन राय और उनके परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग भी की. हथियार के भय और डर के कारण सभी कमरे के अंदर चले गए.

लूटपाट की ये घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय

सभी को कमरे में बंद करने के बाद बदमाशों ने उनके घर में लूटपाट शुरू कर दी. बदमाश घर की अलमारी में रखे गए 2 लाख रुपए (जो पीड़ित नवीन राय ने अपनी बेटी की शादी की तैयारी के लिए रखे थे), सोने-चांदी के गहने, किराना की दुकान में से सामान और एक जार में रखा 10 लीटर पेट्रोल लेकर फरार हो गए. बदमाशों ने कुल लगभग सात की लूट की है. लूटपाट की ये घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.

पुलिस कर रही ये दावा

आशंका जताई जा रही है कि होटल में आने वाले ग्राहकों के द्वारा ही इस पूरी लूटपाट की घटना की पटकथा लिखी गई होगी. फिलहाल गोपीकंदार थाना पुलिस लूटपाट के विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. साथ ही दावा कर रही है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर कर सभी बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement