जांजगीर : लिंक रोड में तुलसी भवन के सामने घर के कमरे में आबकारी विभाग के संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर सिद्धार्थ तीवारी ने पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है.
जिसमें उसने खुद को जिम्मेदार बताया है. घटना के पहले उसने अपनी पत्नी को फोन पर फांसी लगाने की बात कही थी. मामले में मर्ग कायम कर सिटी कोतवाली पुलिस जांच कर रही है. इधर इस घटना की जानकारी के बाद परिजनों में मातम का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक, 37 वर्षीय युवक सिद्धार्थ तिवारी के पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘मैं अपने आप से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं. इसमें किसी की कोई गलती नहीं है. दरअसल, 14 नवंबर गुरुवार को कम्प्यूटर ऑपरेटर सिद्धार्थ तिवारी अपने घर में अकेला था.
सिद्धार्थ तिवारी की पत्नी 3 दिन पहले ही अपने मायके मध्यप्रदेश के रीवा गई थी. सिद्धार्थ तिवारी की पत्नी का भाई सड़क हादसे में घायल हो गया है. जिसे देखने उसकी पत्नी मायके गई हुई थी. वहीं उनकी माता भी डेढ़ महीने से बिलासपुर में रह रही थी.
इस तरह सिद्धार्थ घर में अकेला रह रहा था. जिसके बाद यह घटना घटित हुई है. इधर जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.