पहले पत्नी की शादी प्रेमी से करवाई, फिर 4 दिन बाद वापस ले लाया, बोला- बच्चों को नहीं पाल रहा था

यूपी के संत कबीरनगर जिले में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, यहां एक पति ने खुद ही अपनी पत्नी का विवाह उसके प्रेमी के साथ करा दिया था. क्योंकि, पत्नी अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी. वह बच्चों को पति के पास ही छोड़ गई थी. लेकिन इस शादी के चार दिन बाद ही पति का दिमाग घूम गया. वह अपनी पूर्व पत्नी को लेने उसके प्रेमी के घर पहुंच गया.

Advertisement

दरअसल, बीते दिनों संत कबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव में राधिका ने अपने दो बच्चों और पति बबलू को छोड़कर प्रेमी विकास का हाथ थाम लिया था. लेकिन बड़ी बात तो ये रही कि ये शादी राधिका के पति ने ही कराई थी और खुद अपने हाथों से अपनी पत्नी को उसके प्रेमी को सौंपा था.

लेकिन इस शादी के चार दिन बाद ही कहानी में नया मोड़ आ गया है. प्रेमी विकास के साथ गई राधिका अब अपने पुराने पति बबलू के साथ लौट आई है. बताया जा रहा है कि 28 मार्च की रात में बबलू अपनी पत्नी को लेने के लिए विकास के ठिकाने पर पहुंचा था. बबलू ने विकास से अपील की वो उसकी पत्नी को लौटा दे. आपसी बातचीत के बाद विकास ने राधिका को बबलू के हवाले कर दिया.

वहीं, विकास की मां ने बताया कि हमने पहले भी शादी के लिए मना किया था लेकिन लोगों ने जबरन करा दी थी. बबलू शाम को आया था और कहा कि वो दो बच्चों को नहीं पाल पा रहा है, बहुत दिक्कत हो रही है. उससे गलती हो गई है. आखिर में बातचीत के बाद विकास राधिका को वापस भेजने के लिए राजी हो गया. फिलहाल, विकास कमाने के लिए बाहर चला गया है. वहीं, बबलू पत्नी राधिका को लेकर जिले में ही कहीं और रहा है. इस केस में गांव का कोई भी व्यक्ति बात करने को तैयार नहीं है. परिजन भी बोलने से कतरा रहे हैं.

पत्नी की प्रेमी से शादी करवाई, फोटो भी खिंचवाई

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017 में बबलू की शादी गोरखपुर की राधिका से हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. कुछ समय पहले बबलू मजदूरी करने दूसरे राज्य चला गया था. इसके बाद राधिका की गांव के ही एक युवक विकास से प्रेम संबंध स्थापित हो गए. हाल में बबलू को इसकी भनक लग गई. ऐसे में उसने लड़ाई-झगड़ा करने की बजाय खुद ही पत्नी को प्रेमी के हवाले करने का फैसला किया.

लोगों से सलाह-मशविरा करने के बाद बबलू ने अपनी पत्नी राधिका की शादी विकास से कराने का ऐलान कर दिया. हिंदू रीति-रिवाजों के साथ मंदिर में शादी हुई और इसमें बबलू खुद गवाह बना. कोर्ट में भी जाकर गवाही दर्ज करवाई. शादी के बाद बबलू ने दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो भी क्लिक करवाई. लेकिन चार दिन बाद ही उसे पत्नी की याद सताने लगी.

Advertisements