पहले दोस्ती की, फिर बनाया अश्लील वीडियो; अब ब्लैकमेल कर मांगे 3.52 लाख…. थाने पहुंची महिला

उत्तराखंड से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां लड़की से ऑफिस में दोस्ती कर एक युवक ने उसकी अश्लील वीडियो ली थी. इसके बाद से ही आरोपी दोस्त उसे ब्लैकमेल कर लाखों की डिमांड कर रहा है. घटना के बाद पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले में महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि वह देहरादून की रहने वाली है. साल 2017 से वह हरिद्वार में नौकरी कर रही है. यहीं उसके साथ हरिद्वार के शिवाजी कॉलोनी में रहने वाले पुष्पेंद्र नाम की युवक भी नौकरी करता है. महिला ने बताया कि कुछ समय पहले पुष्पेंद्र ने उससे 2.50 लाख रुपये उधार लिए थे, जो उसने लौटा दिए है. महिला का आरोप है कि पैसे लेने और लौटाने के बीच आरोपी ने धोखे से उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी.

ब्लैकमेल कर मांग रहा लाखों रुपये

जिनको दिखकर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है. वह उससे 3.52 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है. पैसे नहीं देने पर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया वायरल करने, रिश्तेदारों और ऑफिस स्टाफ को भेजने की धमकी दे रहा है. घटना की जानकारी देते हुए महिला ने आरोपी के खिलाफ नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस की कहना है कि वह उन्होंने महिला की शिकायत पर केस दर्ज पुष्पेंद्र की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस पुष्पेंद्र की गिरफ्तारी के संभवित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपी पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसके बाद आोरपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements