UP: पहले पत्नी को छत से फेंका, फिर खेत में दफनाया शव; जानें क्यों हैवान बन गया पति

उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पति को छत से धक्का देकर हत्या कर दी. दरअसल आरोपी ने जिस वक्त पत्नी की हत्या की थी उस वक्त उसने शराब पी रखी थी. शराब पीने को लेकर बीवी स लड़ाई हुई थी. पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव को खेत में दफना दिया. वहीं पुलिस को जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर शव को बरामद कर लिया.

Advertisement

घटना जमुनापार थानाक्षेत्र के सुखदेवपुर गांव की बताई जा रही है. घटना के बारे में पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी है. पुलिस ने कहा कि आरोपी के भाई की सूचना के बाद घटना की जानकारी हुई. त्वारित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर शव को बरामद कर लिया गया है. आरोपी से घटना के बारे में जानकारी करने के लिए पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ के दौरान हत्या करने की बात कबूल की है. आरोपी पति का नाम विजय है जो राज मिस्त्री का काम करता है. उसने शराब के नशे में घटना का अंजाम दिया. आरोपी ने बताया कि उसने पत्नी रेखा को जान से मारने के इरादे से छत से धक्का दे दिया था.

पत्नी को छत से दिया छक्का

छत से गिरने के बाद रेखा की मौके पर ही मौत हो गई थी. आरोपी पति ने रेखा की मौत हो जाने के बाद उसके शव को घसीटकर खेत में ले गया और वहीं गड्ढा खोदकर दफना दिया था. वहीं किसी को पता चले, इसके लिए अगले दिन हर रोज की तरह व्यवहार कर रहा था. वहीं आरोपी के पिता ने जब उससे उसकी पत्नी के बारे में पूछा तो पहले तो वो थोड़ा घबराया और बाद में बोला की उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद उसके छोटे भाई ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.

दूसरी महिला से था संबंध

पुलिस के मुताबिक, परिजनों और आरोपी से पूछताछ में पता चाल है कि आरोपी विजय का एक दिव्यांग महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे से अक्सर बात भी किया करते थे जिसका विजय की पत्नी रेखा विरोध किया करती थी. सही जानकारी होने पर रेखा ने इसका कड़ा विरोध किया. इसी को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता था. जिस दिन रेखा की हत्या हुई उस दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.

Advertisements