पहले हाथ-पैर बांध कर पीटा, फिर काट दिया प्राइवेट पार्ट; निर्मम हत्या से दहल गया झारखंड

झारखंड के खूंटी जिला से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवकी का प्राइवेट पार्ट काट कर बर्बरता पूर्व हत्याकर दी गई. दरअसल, खूंटी और चाईबासा की सीमा पर सुदूरवर्ती कोचांग और बंदगांव के बीच लावारिस हालत में एक शव बरामद हुआ. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी. वहीं घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.

Advertisement

बरामद शव को देख ऐसा लग रहा था जैसे बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गई हों. अपराधियों ने निजी अंगों को क्रूरता पूर्वक काट दिया था.आपत्तिजनक स्थिति में शव बरामद होने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद अड़की थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर शव के पहचान में जुट गई. शव के पहचान के साथ-साथ अपराधियों की धर पकड़ के लिए फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की मदद से हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं को सुलझाने में जुट गई.

आशंका व्यक्त की जा रही है कि प्रेम-प्रसंग या अवैध संबंध के कारण युवक की हत्या कर दी गई. इसके बाद अपराधियों ने उसके प्राइवेट पार्ट को धारदार हथियार से काटकर घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल मृतक की पहचान करने में पुलिस जुट गई है. हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं और हत्यकांड को अंजाम देने वाले अपराधियोंकी धर पकड़ को लेकर पुलिस टेक्निकल सेल की भी मदद ले रही है.

हत्या की जांच में जुटी पुलिस

हालांकि मृतक की पहचान स्थानीय लोग भी नहीं कर सके. ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी दूसरे स्थान से लाकर युवक की सुनसान स्थान पर हत्या की गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक की पहचान नहीं होने के कारण शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है. पुलिस दावा है कि जल्द ही घटना की तह तक पहुंचकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

Advertisements