झारखंड की राजधानी रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र अंतर्गत खुखरा गांव में दबंग ने एक ऐसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया, जिसने मानवता को शर्मसार करके रख दिया है. रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र अंतर्गत खुखरा गांव में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पर एक महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया. गांव के ही पांच दबंगों ने पहले लाठी डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई की, फिर बुजुर्ग व्यक्ति को सरेआम थूक कर चटवाया गया. इतना ही नहीं दबंग ने इस दौरान मारपीट और बुजुर्ग के थूक चटवाए जाने की घटना की एक वीडियो भी बनाई गई है वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
छेड़खानी का आरोप लगाकर 70 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई किए जाने और थूक चटवाए जाने का मामले की जानकारी के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. पूरे मामले को लेकर पीड़ित बुजुर्ग अफिंदर साहू ने थाना में विजेंद्र, रामभजन सिंह, प्रकाश सिंह, जितेंद्र सिंह और प्रकाश नामक व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
पुलिस ने एक को किया अरेस्ट
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दूसरे पक्ष के द्वारा भी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. मामले को लेकर जांच में जुटी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग व्यक्ति पर गांव की ही एक महिला के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों ने लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद थूक चटवाया गया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मामले से जुड़े एक आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट किया है, जबकि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.