पहले लव मैरिज, फिर धोखा: जेई पति को पत्नी की धमकी- ‘काटकर ड्रम में भर दूंगी’…

मेरठ हत्याकांड से ड्रम और सीमेंट की बोरी सुर्खियों में आने के बाद एक बार फिर ड्रम चर्चा में है. गोंडा जिले के जल निगम विभाग में तैनात जेई धर्मेंद्र कुशवाहा ने अपनी ही पत्नी से डरे, सहमे और परेशान हैं. इतना ही नहीं जेई ने अपनी ही पत्नी से जान बचाने को लेकर के पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है. पीड़ित जेई का आरोप है कि उसकी पत्नी माया मौर्या ने ड्रम में काटकर भरने की धमकी दी है.

Advertisement

आरोप है कि माया ने निर्माणधीन घर की दूसरी मंजिल पर रखे ड्रम और सीमेंट की बोरियां दिखाकर अपने पति धर्मेंद्र को धमकी दी है. जिसके बाद अब धर्मेंद्र ने पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि धर्मेंद्र ने इससे पहले भी नगर कोतवाली में अपनी पत्नी के खिलाफ दो बार मारपीट का मुकदमा दर्ज करा चुके हैं, जिसकी जांच कोतवाली पुलिस कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

गोंडा में जल निगम में तैनात जेई धर्मेंद्र कुशवाहा जो झांसी के रहने वाले हैं. इनका 2016 में बस्ती की रहने वाली माया मौर्य से प्रेम विवाह हुआ था. इस शादी से एक बिटिया भी पैदा हुई, जिसकी उम्र 5 साल है. शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक चल रहा था, उसके बाद माया ने पति धर्मेंद्र से कहकर अपने नाम तीन टैक्सी गाड़ियां निकलवाईं.

धर्मेंद्र ने तीन टैक्सी गाड़ी अपनी पत्नी के नाम निकलवा दिया. खुद अपनी सैलरी से उन गाड़ियों की किश्त भी भरी. इसके बाद 2022 में धर्मेंद्र कुशवाहा ने नगर कोतवाली क्षेत्र के डिहवा ग्राम पंचायत में एक जमीन खरीद ली. जिसके बाद उस जमीन पर मकान बनाने के लिए धर्मेंद्र ने पत्नी माया मौर्या के एक दूर के रिश्तेदार नीरज मौर्या को निर्माण का काम दिया.

ठेकेदार से अवैध संबंध

धर्मेंद्र का आरोप है कि इसी दौरान माया मौर्या का ठेकेदार नीरज मौर्या से अवैध संबंध हो गया. कई बार उसको पत्नी पर शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने पत्नी पर नजर रखना शुरू कर दिया था. 7 जुलाई 2024 को धर्मेंद्र अपनी पत्नी माया के साथ सो रहे थे और नीरज मौर्या बगल के कमरे में सोया हुआ था. जब धर्मेंद्र की रात में नींद खुली तो उसकी पत्नी रिश्तेदार नीरज मौर्य के साथ बगल वाले कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिली.

ताला तोड़कर घर पर कब्जा

इसके बाद जब उसने इसका विरोध किया तो रात में ही माया, नीरज मौर्या के साथ कहीं चली गई. 25 अगस्त 2024 को वह दोबारा अपने आशिक नीरज के साथ पति धर्मेंद्र के घर पहुंची और जबरदस्ती ताला तोड़कर घर पर कब्जा कर लिया. साथ ही धर्मेंद्र के साथ मारपीट करके 15 ग्राम सोने की जंजीर लेकर फरार हो गई.

पति ने दर्ज कराया मुकदमा

धर्मेंद्र ने एक सितंबर 2024 को अपनी पत्नी और उसके आशिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पत्नी दोबारा अपने पति के घर पहुंची अपने आशिक नीरज मौर्य और तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर 2 सितंबर 2024 को पति के साथ जमकर मारपीट की थी और घर में रखी कुछ सामान लेकर फिर फरार हो गई थी. जिसको लेकर पति द्वारा 10 अक्टूबर 2024 को भी नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

पति धर्मेंद्र कुशवाहा 25 अगस्त 2024 से ही अपनी पत्नी के धमकी से डरकर अलग किराए का मकान लेकर रह रहा था. 19 मार्च 2025 को पीड़ित पति धर्मेंद्र कुशवाहा की मां और पत्नी माया की मां दोनों गोंडा वाले घर पहुंची. तो वहां पर माया ने अपनी मां, पति और सास के साथ अपने प्रेमी के साथ मिलकर मारपीट करनी शुरू कर दी.

मारपीट का वीडियो वायरल

इसके बाद धर्मेंद्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी. नगर कोतवाली में दोनों के बीच समझौता हुआ कि 2 दिन में माया मौर्या पति धर्मेंद्र कुशवाहा का मकान खाली कर देगी, लेकिन उसके बाद 21 मार्च से बराबर माया मौर्या ने दोनों मां के साथ मारपीट करने शुरू कर दी. पत्नी द्वारा पति के साथ की गई मारपीट की पूरी घटना भी 19 मार्च की सीसीटीवी कैमरे में कैद है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

आशिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

29 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे फिर पत्नी ने अपने पति के साथ मारपीट किया. साथ ही जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद पति ने नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी और डायल 112 पर फोन करके सहायता मांगी. सूचना पर पहुंची डायल 112 माया, धर्मेंद्र और दोनों की माताओं को लेकर नगर कोतवाली पहुंची. जहां पर धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी के खिलाफ लिखित शिकायत दी. अब पीड़ित पति धर्मेंद्र कुशवाहा मेरठ कांड जैसा हाल करने की धमकी मिलने के बाद डरा और सहमा हुआ है. वह पत्नी और उसके आशिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है.

 

Advertisements