Vayam Bharat

उपचुनाव रिजल्ट के बाद साय कैबिनेट की पहली बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर फैसला संभव

रायपुर: मंगलवार को साय कैबिनेट की अहम और बड़ी बैठक है. इस मीटिंग में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. दिसंबर में छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. उस लिहाज से कैबिनेट की इस मीटिंग को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में यह कैबिनेट की बैठक होगी. 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे यह बैठक शुरू होगी.

Advertisement

महानदी भवन में होगी कैबिनेट मीटिंग: महानदी भवन में यह मीटिंग बुलाई गई है. साय कैबिनेट की मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है. इससे पहले कैबिनेट की मीटिंग में निकाय चुनाव को लेकर रिजर्वेशन पर अहम फैसला हुआ था. इस मीटिंग में राज्य की नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी पर भी चर्चा हुई थी. इस बार की कैबिनेट मीटिंग पर लोगों की भी निगाहें टिकी हुई है. प्रदेश में धान खरीदी का दौरा जारी है. कैबिनेट मीटिंग में इस संबंध में भी चर्चा हो सकती है.

विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर मंथन संभव: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर में शुरू हो रहा है. सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय से प्रेस विज्ञप्ति 18 नवंबर को जारी हुई थी. यह सत्र 16 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा. पांच दिनों के अहम सत्र में वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य पर चर्चा होगी. सत्र की तैयारियों को लेकर साय कैबिनेट की मीटिंग में चर्चा हो सकती है. इसके अलावा कई अहम प्रस्तावों पर भी कैबिनेट से मुहर लग सकती है.

Advertisements