Vayam Bharat

पहले PM Modi से मुलाकात, फिर माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला ने किया ये बड़ा ऐलान

भारतीय मूल के अमेरिकी सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) ने भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. नई दिल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान माइक्रोसॉफ्ट सीईओ (Microsoft CEO) ने भारत में कंपनी के विस्तार और इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में विस्तार से चर्चा की. प्रमुख मुद्दों में एआई (AI), क्लाउड सर्विस से लेकर इनोवेशंस तक शामिल रहे. मुलाकात के बाद जहां पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर इस मुलाकात की तस्वीर शेयर की, तो वहीं सत्या नडेला ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया. इसके साथ ही उन्होंने देश में 3 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान भी किया.

Advertisement

AI के तमाम पहलुओं पर चर्चा
माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला ने सोमवार को PM Modi के साथ मुलाकात कर भारत में कंपनी की निवेश योजनाओं और एआई के तमाम पहलुओं पर चर्चा की. उन्होंने भारत को AI सेक्टर में अग्रणी बनाने की दिशा में काम करने के लिए उत्सुकता व्यक्त की. इस मुलाकात के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘आपसे मिलकर और भारत में माइक्रोसॉफ्ट के महत्वाकांक्षी विस्तार और निवेश योजनाओं के बारे में जानकर खुशी हुई. इस बैठक में इनोवेशन, तकनीक और एआई के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई.’

Satya Nadella ने भी एक्स अकाउंट पर पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘ आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद. हम भारत को AI First बनाने की हमारी प्रतिबद्धता और देश में हमारे लगातार विस्तार पर मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस AI Platform बदलाव से हर भारतीय को लाभ मिल सके.’

1 करोड़ लोगों को AI ट्रेनिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद अमेरिकी सीईओ सत्या नडेलाने बड़े ऐलान भी किए. उन्होंने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट साल 2030 तक भारत में करीब 1 करोड़ लोगों को एआई स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग (AI Training) देगी. सत्या नडेला ने आगे कहा कि भारत में शानदार गति है, जहां लोग मल्टी एजेंट तरह की तैनाती के लिए जोर दे रहे हैं.

भारत में 3 अरब डॉलर निवेश का ऐलान
Satya Nadella ने इसके साथ ही एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आईटी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड, एआई क्षमता का विस्तार करने के लिए भारत में 3 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट करेगी. इसके जरिए देश में क्लाउड और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया जाएगा. नडेला ने आगे कहा कि हम भारत में 3 अरब डॉलर अतिरिक्त लगाकर अब तक के सबसे बड़े विस्तार का ऐलान करते हुए वास्तव में बहुत उत्साहित हूं.

Advertisements