पहले एक का पैर फिसला, उसे बचाने की कोशिश में दूसरी भी डूबी, सतना में बोरवेल गड्ढे में गिरीं दो बालिकाओं की मौत

जिले की नागौद तहसील के रेरुआ कला गांव में रविवार शाम को एक खेत में बोरवेल में गड्ढे में दो बालिकाएं गिर गईं। पहले एक का पैर फिसला और दूसरी उसे बचाने की कोशिश में डूब गई। एक बालिका का शव घटना के कुछ देर बाद ही निकाल लिया गया, जबकि दूसरी बालिका का शव देर रात निकाला गया।

Advertizement

ऐसे हुआ यह हादसा

  • करही निवासी छक्कू अहिरवार ने बताया वह ससुराल रेरुआ कला के भटवा टोला में रहता है। यहां खेती करता है।
  • रविवार को वह अपनी पत्नी के साथ हिलौंधा हार में रोपा लगाने के लिए गया था।
  • उसके साथ पुत्री सोमवती (16) और परिवार की ही दुर्गा (12) पुत्री संतोष अहिरवार भी थी। शाम करीब पांच बजे दोनों खेलते-खेलते पास में रमेश मिश्रा के खेत में पहुंच गईं।
  • खेत में पुराना बोरवेल था, जो धंसकर गड्ढे में तब्दील हो गया था। इस दौरान एक बालिका का पैर फिसल गया तो दूसरी बालिका ने उसे बचाने का प्रयास किया जिससे दोनों गड्ढे में गिर गईं।
  • स्वजन ने पुलिस को घटना की सूचना दी। एसडीएम जितेंद्र वर्मा समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे।
  • राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीईआरएफ) की टीम भी बुलाई गई। पहले सोमवती और बाद में दुर्गा का शव निकाला गया।

बोर असफल हुआ तो खुला छोड़ दिया

एसडीएम ने बताया कि किसान ने बोर असफल होने पर केसिंग निकालकर खुले में छोड़ दिया था। गड्ढा होने के कारण कमर तक पानी भर गया था। खेत में पानी भरा होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी हुई और जेसीबी मशीन से खेत की मेढ़ तोड़कर पानी निकाला गया।

Advertisements