Vayam Bharat

पहले हनुमान जी की प्रतिमा को किया प्रणाम फिर मुकुट चोरी कर हुआ फरार

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है. यहां चोर मंदिर में चोरी करने से पहले मंदिर के प्रांगण में बैठकर भगवान की पूजा की. इसके बाद उसने मंदिर में घुसकर भगवान हनुमान की मूर्ति पर लगा मुकुट चुरा लिया और फरार हो गया. चोरी की यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Advertisement

घटना 27 दिसंबर की चील्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत अर्जुनपुर मुजेहरा में स्थित हनुमान मन्दिर की है. यहां दोपहर 3 से 4 बजे के बीच एक चोर मंदिर में पहुंचा. वहां पर वह सबसे पहले मंदिर के प्रांगण में बैठकर भगवान की पूजा की. इसके बाद उसने मंदिर में घुसकर भगवान हनुमान को प्रणाम किया. फिर उसने भगवान हनुमान की मूर्ति पर लगा मुकुट चुरा लिया और फरार हो गया.

मगर, चोरी की यह पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामला सामने आते ही मंदिर के पुजारी अशोक दुबे ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली है. साथ ही पुजारी अशोक दुबे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

सीओ सदर अमर बहादुर सिंह ने बताया कि कल चिना थाने में सूचना आई कि मंदिर से मुकुट चोरी हो गया है. इस पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले को लेकर हमारी टीम सक्रिय है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements