ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में शनिवार को पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे बलात्कार के दो आरोपी गोलीबारी में घायल हो गए. ये घटना जिले के बेलपहाड़ इलाके में उस समय हुई जब पुलिस शेख आसिफ और अभिषेक बारिक नामक दो आरोपियों को हिरासत से अदालत ले जा रही थी. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उत्तरी रेंज के आईजीपी हिमांशु लाल ने बताया कि पुलिस की एक टीम बलात्कार के दोनों आरोपियों को वैन से ले जा रही थी. उस समय एक आरोपी पुलिस अफसर से रिवॉल्वर छीन ली. इसके बाद पुलिस को गोली मारने की धमकी देकर भागने की कोशिश करने लगा. इसी बीच एक अन्य पुलिसकर्मी ने उन पर गोलियां चला दी, जिसमें दोनों घायल हो गए.
पुलिस ने दावा किया कि चेतावनी दिए जाने के बावजूद आरोपियों द्वारा भागने की कोशिश करने के बाद उन्हें मजबूरन गोलियां चलानी पड़ीं. दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है. दोनों आरोपियों को इलाज के लिए झारसुगुड़ा के जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
आईजीपी ने कहा कि आरोपियों में से एक शेख आसिफ पर नाबालिग के परिवार को जान से मारने की धमकी देने सहित कई आरोप हैं. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पिछले महीने ओडिशा के नबरंगपुर जिले में 11 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई थी.
इस वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी नाबालिग थे. उन दोनों पीड़िता को शराब पीने के लिए मजबूर करने के बाद उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. ये घटना होली के दिन की है, लेकिन पीड़ित लड़की अगले दिन इस खुलासा किया. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके हिरासत में ले लिया गया.
पुलिस अधिक्षक मिहिर कुमार पांडा ने बताया था कि ये घटना 15 मार्च (शनिवार) को हुई जब लड़की उमरकोट थाना क्षेत्र स्थित अपने घर के पास होली खेल रही थी. आरोप है कि दो स्थानीय लड़कों ने पीड़िता को बलात्कार करने से पहले शराब पीने के लिए मजबूर किया. इस वारदात का खुलासा होने के बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया.
आरोपी लड़कों की उम्र 15 और 17 साल है. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए थे. एसपी ने बताया कि वारदात के वक्त पीड़िता और दोनों लड़के शराब के नशे में थे. पीड़िता स्थानीय स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा है. आरोपी उसके दूर के रिश्तेदार हैं. लड़की नाबालिग है. उसकी उम्र पुष्टि स्कूल रजिस्टर से की गई है.