शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को दोनों इंडेक्स की चाल ओपनिंग के साथ ही बदली-बदली नजर आई. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को बुरी तरह टूटने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी बुधवार को रेड जोन में ओपन हुए और कुछ ही मिनटों में ये दोनों ही ग्रीन जोन में कारोबार करते नजर आए. लेकिन ये तेजी कुछ मिनटों तक ही कायम रही और अचानक फिर गिरावट आ गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) खुलने के बाद 200 अंक का गोता लगा गया और कुछ देर में 50 अकों की तेजी लेकर कारोबार करता नजर आया. तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाकर चलता दिखाई दिया.
खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी ने किया कन्फ्यूज
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर मार्केट में कारोबार की सुस्त शुरुआत हुई. BSE Sensex अपने पिछले बंद 81,551.63 की तुलना में फिसलकर 81,457.61 पर खुला और कुछ ही देर में तेज गिरावट लेकर 81,351.31 तक फिसल गया. लेकिन कुछ मिनटों के कारोबार के दौरान ही ये रिकवरी मोड में नजर आने लगा था और उछलकर 81,613.36 के लेवल पर पहुंच गया था. वहीं खबर लिखे जाने तक ये फिर 225 अंक की गिरावट के साथ 81,326 पर ट्रेड कर रहा था. सेंसेक्स की तरह निफ्टी (NSE Nifty) ने भी हैरान किया और ये 24,832.50 पर ओपन होने के बाद पहले 24,765 तक फिसला, फिर 24,864 तक चढ़ा और खबर लिखे जाने तक ये फिर रेड जोन में आ गया था.
मंगलवार को आई थी बड़ी गिरावट
बीते कारोबारी दिन मंगलवार शेयर बाजार में दिनभर बड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिला था. सुबह के कारोबार में Market भरभराकर टूटा था, लेकिन दोपहर होते-होते सेंसेक्स-निफ्टी रिकवरी मोड में नजर आने लगे थे. हालांकि, शुरुआती गिरावट मार्केट में अंत तक हावी रही. इंट्राडे के दौरान Sensex 1000 अंकों से ज्यादा शार्प गिरावट देखने को मिली. वहीं निफ्टी 280 अंकों से ज्यादा टूट चुका था, लेकिन मार्केट क्लोज होने पर Sensex 624 अंक टूटकर 81,551 पर और Nifty50 174 अंक गिरकर 24826 पर बंद हुआ था.
आज गिरावट और उछाल वाले 10-10 शेयर
बात करें, बुधवार को शेयर बाजार में कन्फ्यूजन जैसी स्थिति के बाद शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा चढ़ने और फिसलने वाले शेयरों के बारे में, तो ITC Share (3.30%), Nestle India Share (1.20%) और Titan Share (1%) फिसलकर ट्रेड कर रहे थे. तो मिडकैप कैटेगरी में Aurobindo Pharma Share (3%), NMDC Share (2.20%), Escorts Share (2%), Phonix Ltd Share (1.40%) की गिरावट में, जबकि स्मॉलकैप में शामिल OAL Share (7.21%), DCX India Share (6.30%) और Redtape Share (6%) फिसलकर कारोबार कर रहा था.
उतार-चढ़ाव भरे बाजार में तेज शुरुआत करने वाले शेयरों की बात करें, तो Glaxo Share (3%), Bharti Hexa Share (2.50%), StarHealth Share (2%), Nykaa Share (1.80%), JSW Infra Share (1.70%), Suzlon Share (1.40%) की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था. तो वहीं स्मॉलकैप में शामिल RELTD Share (19.98%), PreCam Share (12%), ITI Share (8%) और Fusion Share (6.80%) की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था.