एक महिला के लिए मां बनना उसके जिंदगी का सबसे खूबसूरत अहसास होता है. हालांकि कुछ महिलाएं इस एहसास से वंचित रह जाती हैं. ऐसा ही एक मामला झारखंड के रांची से सामने आया है, जहां एक महिला मां नहीं बन पाई. इस वजह से उसे लोगों के ताने सुनने पड़ते थे, लोगों के तानों से बचने के लिए उसने बच्चा चोरी कर लिया.
झारखंड के रांची के सदर अस्पताल में 17 फरवरी को एक नवजात बच्ची चोरी हो गई थी, जो रांची के सदर अस्पताल में पिठोरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली सविता देवी की बेटी थी. बच्ची का जन्म 14 फरवरी को हुआ था, लेकिन महज तीन दिनों के अंदर 17 फरवरी की रात नवजात बच्ची अस्पताल से गायब हो गई. नवजात बच्ची के गायब होने की जानकारी पुलिस को दी गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
स्पेशल टीम का गठन
पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की और रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने एक स्पेशल टीम का गठन किया. गठित टीम ने अस्पताल समेत अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आखिरकार बच्ची को रांची के ही बेड़ो क्षेत्र से सही सलामत ढूंढ़ निकाला. इसके साथ ही बच्ची को जिस महिला ने अस्पताल से चोरी किया था. उसे भी हिरासत में ले लिया. पुलिस ने
संतान न होने पर ताने
जिस महिला ने बच्ची को अस्पताल से उठाया था. वह रांची जिला के ही बेड़ो की रहने वाली है, जिसको संतान नहीं हो रही थी. गांव वाले उसे इस बात का ताना देते थे. गांव वालों के तानों से बचने के लिए महिला ने नायाब तरीका निकालते हुए पहले खुद को प्रेग्नेंट बताया. इसके बाद वह लगातार रांची के सरकारी अस्पताल में किसी नवजात बच्ची को चोरी करने की फिराक में जुट गई.
इसी बीच रांची के सदर अस्पताल में 14 फरवरी को पिठोरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली सविता देवी ने एक बच्ची को जन्म दिया. जैसे ही आरोपी महिला को इस बात की भनक लगी. वह सविता देवी की नवजात बच्ची को अपने साथ ले जाने के जुगाड़ में लग गई. महिला सविता देवी ने अपने मासूम बच्चे की देखभाल के लिए अपनी बहन (बच्ची की मौसी) को भी अस्पताल में बुलाया था.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवजात बच्ची मां का दूध नहीं पी रही थी. इस बात का फायदा उठाकर उसने बच्ची की मौसी से कहा कि नवजात बच्ची दूध पीने लगेगी बस थोड़ा पूजा -पाठ, तंत्र-मंत्र करवाना होगा. महिला की बातों में आकर बच्ची की मौसी उसे रांची के एक मंदिर में पूजा करने के लिए ले गई, जहां उसने बच्ची की मौसी को तंत्र-मंत्र के बहाने बातों में उलझाए रखा और नवजात बच्ची को लेकर वहां से फरार हो गई थी. हालांकि जब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया तो उसने सारा सच उगल दिया.