पहले परमिशन दिखाओ, फिर चलाओ’… बुलडोजर लेकर पहुंचे अधिकारी, कांग्रेस नेता से हो गई बहस

उत्तर प्रदेश के आगरा में सित नाई मंडी में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर टीम से कांग्रेस महानगर अध्यक्ष से जमकर तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमित सिंह ने नगर निगम के जोनल अधिकारी से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिखाने को कहा. उन्होंने कहा कि आदेश दिखाओ और पूरी बिल्डिंग को तोड़ दो. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त से बात कराओ, आपको किस सरकार का आदेश प्राप्त है. आप किसी के ऊपर कैसे बुलडोजर चला दोगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि आप लोग सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करते हैं, आप लोगों के पास और कोई काम नहीं है.

दरअसल, शिकायत मिलने के बाद अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की टीम गालिब पुरा पहुंची थी. इस दौरान व्यापारियों ने कार्रवाई का विरोध किया. इसी दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमित सिंह मौके पर पहुंच गए. उन्होंने कार्रवाई को भेदभाव पूर्ण बताते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने का आदेश दिखाओं. इस दौरान कांग्रेस नेता अमित सिंह और जोनल अधिकारी अवधेश कुमार के बीच जमकर तीखी बहस हुई.

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को झेलना पड़ा विरोध

अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की टीम जोनल अधिकारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची थी. लेकिन नगर निगम की टीम को इस दौरान व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. कांग्रेस नेता ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है. व्यापारी लगातार व्यापार में घाटा झेल रहे हैं, ऊपर से नगर निगम की टीम चालान के नाम पर अवैध वसूली कर दुकानदारों को परेशान कर रही है.

जोनल अधिकारी ने दी तीन दिन की चेतावनी

व्यापारियों द्वारा विरोध किए जाने के बाद नगर निगम की टीम ने कार्रवाई को रोक दिया, और दुकानदारों को तीन दिन की चेतावनी देकर वहां से वापस लोट गई. जोनल अधिकारी अवधेश कुमार ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान पूरे शहर में चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है.

Advertisements