जबलपुर : जिले मे रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने खमरिया थाना पुलिस से अपनी आपबीती बताई की उसके मोबाइल पर गंदे-गंदे मैसेज उस आनंद की पत्नी ने भेजना शुरू कर दिया है. घर के हालात भी ऐसे हो गए है कि बच्चे परेशान होने लगे, मेरी नौकरी तक छूटनी की स्थिति में पहुंच गई थी.
जहा पीड़िता महिला ने न्याय की गुहार लगाई है पुलिस ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आनंद और उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला का आरोप है कि आनंद ने झूठ बोलकर उससे दोस्ती की और फिर अब उसकी पत्नी परेशान कर रही है.
खमरिया में रहने वाली महिला का कहना है कि वह अपने पति के साथ मुंबई मे रहती थी. 2014 में वह अपने दोनों बच्चों को लेकर जबलपुर आ गई, जबकि पति मुंबई में ही जाॅब कर रहे थे. कोरोना काल 2020-21 में पति काम छोड़कर जबलपुर आ गए और फिर यहीं पर प्राइवेट जाॅब करने लगे. 2023 में साइलेंट अटैक आ जाने से उनकी मौत हो गई.
पति की मौत के बाद उनका मोबाइल मैं रखने लगी. 2024 फरवरी में एक दिन पति के मोबाइल पर आनंद का फोन आया, जहां उसने उनका दोस्त बताया. इसके बाद आनंद अक्सर ही फोन कर घर की जानकारी लेने लगा था. पीड़ित महिला ने बताया कि 2024 अक्टूबर-नवंबर में जब हमे घर का काम करवाना था, उस समय आनंद ने यह कहा कि वह मकान बनवाने वाले को जानता है, और मदद कर सकता है. इसके बाद उसका घर आना-जाना भी शुरू हो गया.
आनंद ने दोस्ती करने के बाद महिला को जबलपुर शहर घूमने का आफर दिया, महिला उसके साथ चली गई. साथ में घूमने के दौरान आनंद ने महिला के साथ कई सेल्फी फोटो ली, इस दौरान आनंद ने अपने आपको कुंवारा बताते हुए शादी का प्रस्ताव रखा. इसके बाद आनंद ने महिला को यह कहते हुए ब्लेकमेल करना शुरू कर दिया कि अगर उसने साथ में रिलेशन नहीं बनाई तो वह फोटो ना सिर्फ परिवार वालों को बल्कि सोशल मीडिया में वायरल कर देगा.
पीड़ित महिला ने आनंद की शिकायत खमरिया और उखरी पुलिस चौकी में की. पुलिस की शिकायत सुनते ही आनंद डर गया और माफी मांगते हुए कहा कि आज के बाद दोबारा कभी काॅल नहीं करेगा.
पुलिस की हिदायत के बाद आनंद ने पीड़ित महिला को तो परेशान करना छोड़ दिया पर उसकी पत्नी ने महिला को मोबाइल पर अश्लील फोटो और मैसेज भेजने लगी. पीड़ित महिला ने बताया कि आनंद की पत्नी फोन पर गंदी-गंदी गालियां देती है, और व्हाटसअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम में अश्लील मैसेज एवं स्टेटस जिसमें गंदी-गंदी बाते लिखी रहती है, वह पब्लिकली वायरल कर रही है.
महिला की शिकायत पर खमरिया पुलिस ने आनंद की पत्नी के खिलाफ धारा 294(क), 294(ख), 352,353,351 बीएनएस 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दपर्ज कर जांच शुरू कर दी है.