Left Banner
Right Banner

पहले बड़ी बहन, फिर छोटी…युवक ने दोनों से की शादी, फिर दोनों की मौत; उलझी हुई है कहानी

उत्तर प्रदेश के एटा में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. यहां चार साल पहले एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. उस समय इस युवक ने अपने बच्चों के पालन पोषण का हवाला देकर ससुराल वालों को राजी किया और फिर अपनी साली से दूसरी शादी कर ली. अब दूसरी पत्नी की भी मौत हो गई है. इसका भी शव घर में फंदे से लटका हुआ मिला है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. इसमें पता चला कि दूसरी पत्नी भी करीब पांच महीने से प्रेग्नेंट थी.

पुलिस ने इस संबंध में परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस को दिए शिकायत में महिला के परिजनों ने आरोपी दामाद के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. मामला एटा के जैथरा थाना क्षेत्र में नगला डांडा गांव का है. पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाली काजल पत्नी उपेंद्र का शव घर में फंदे से लटका मिला है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फर्रुखाबाद के शमशाबाद थाना क्षेत्र में मोहल्ला चोहटटा निवासी पिता विनोद उर्फ मुन्नालाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने दामाद के खिलाफ तहरीर दी है.

लॉकडाउन में की थी दूसरी शादी

उन्होंने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि काजल से पहले उसकी बड़ी बहन की शादी आरोपी उपेंद्र के साथ हुई थी. उससे तीन बच्चे हैं. साल 2018 में उनकी बड़ी बेटी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. इसके बाद आरोपी ने अपने बच्चों के पालन पोषण का झांसा दिया और फिर साल 2019 में लॉकडाउन के दौरान उनकी छोटी बेटी काजल से शादी कर ली. पीड़ित पिता के मुताबिक काजल आए दिन ससुराल में मारपीट होने की शिकायत करती थी.

पिता ने लगाया बड़ी बेटी की भी हत्या का आरोप

इसी क्रम में शनिवार को उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है. पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि उसके दामाद ने खुद उसकी हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटकाया है. पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बड़ी बेटी की भी हत्या आरोपी ने की थी. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisements
Advertisement