पहले हवाई जहाज के पैर पड़े फिर बैठीं आदिवासी महिलाएं: सतना में बोलीं- कभी सोचा नहीं था हवाई चप्पल पहनने वाली हवाई यात्रा करेंगीं

सतना एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भोपाल से वर्चुअली उद्घाटन किया। इस समारोह के दौरान सात आदिवासी महिलाओं को हवाई यात्रा करने का अवसर मिला। महिलाओं ने सतना से रीवा तक यात्रा की। वह पैर पड़कर विमान में बैठीं। उन्होंने ऊंचाई से शहर का नजारा देखा। पहली बार विमान में बैठने पर महिलाओं ने खुशी जाहिर की।
एक महिला ने कहा हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई यात्रा कराने की बात सच हो गई। जिसको कभी देखा नहीं था मोदी जी ने उसमें बैठा दिया। कैमा कोठार की पूर्व जनपद सदस्य छोटी कोल ने कहा कि उन्होंने पहली बार विमान को इतने नजदीक से देखा। उनके बेटे ने एक दिन पहले उन्हें हवाई यात्रा की जानकारी दी थी।

Advertisement1

वार्ड नंबर एक की पार्षद प्रत्याशी बूटी बाई कोल ने बताया कि सांसद का यात्रा पर जाने जब फोन नहीं आया तो यकीन नहीं हुआ। ऐसा लग रहा था जैसे आसमान में उड़ रहे हों। यह उनके लिए गौरव की बात है।

Advertisements
Advertisement