पहले मासूम बेटी को पिलाया, फिर मां ने खुद पीया जहर; हैरान कर देगी घटना की वजह

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक आम कारोबारी की पत्नी ने पहले अपनी छह साल की बेटी को जहर खिलाया और फिर खुद भी वही जहर खाकर सुसाइड का प्रयास किया. इससे दोनों मां-बेटी की हालत खराब होने लगी. जानकारी होने पर परिजनों ने दोनों को लालगंज ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मां को तो छुट्टी दे दी, लेकिन मासूम बच्ची की हालत नाजुक होने की वजह से उसे पहले मेडिकल कॉलेज और फिर यहां से प्रयागराज के लिए रैफर कर दिया गया है.

Advertisement1

घटना के वक्त आम कारोबारी आम की खेप लेकर बिक्री के लिए बनारस गया हुआ था. पुलिस की पूछताछ में व्यापारी ने बताया कि वह आम के बागीचे खरीद कर आम की फसल दूसरे शहरों में ले जाकर बेचता है. सोमवार को भी वह एक बगीचे में से आम की खेप लेकर बिक्री के लिए बनारस गया था. रास्ते में उसकी पत्नी का फोन आया और उनके बीच कुछ बातचीत हुई थी. इसके थोड़ी ही देर बाद उन्हें सूचना मिली कि पत्नी ने जहर खा लिया है.

पांच दिन पहले भी आया था इसी तरह का केस

बता दें कि अभी पांच दिन पहले भी देवघाट में इसी तरह की एक घटना हुई थी.यह सई नदी के पुल से एक मां ने अपनी 14 महीने की बेटी को नीचे फेंक दिया था. पुलिस उस मामले की जांच कर ही रही थी कि यह नया मामला सामने आ गया. पुलिस के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बावली में रहने वाले अमित सिंह ने पुलिस में बयान दर्ज कराया है. बताया कि वह अपनी पत्नी कल्पना और छह साल की बेटी मोहिनी के साथ रहते हैं.

आर्थिक तंगी हो सकती है घटना की वजह

सोमवार को वह अपने व्यापार के सिलसिले में बनारस गए थे. रास्ते में उनकी पत्नी ने फोन किया था. थोड़ी देर बात भी हुई और इसके बाद उनकी पत्नी ने बेटी को जहर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया है. उन्होंने बताया कि आम की फसल पर छिड़काव के लिए उनके घर में हमेशा कीटनाशक दवा की सीसी पड़ी रहती है. उनकी पत्नी ने यही कीटनाशक पी लिया है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है. हालांकि प्राथमिक जांच में घटना की वजह आर्थिक तंगी के रूप में सामने आई है.

Advertisements
Advertisement