पहले घर बनाएंगे, फिर तुमको दुल्हन’… संदीप ने गर्लफ्रेंड से किया था वादा, फिर क्यों कर लिया सुसाइड

बिहार में भागलपुर जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में हुए संदीप सुसाइड के केस में प्रेमिका ने कई खुलासे किए हैं. प्रेमिका ने पुलिस पूछताछ में बताया कि संदीप कहा करता था पहले घर बनाएंगे, फिर दुल्हन बनाकर तुमको ले जाएंगे, लेकिन उसने मेरे साथ दगा किया, मुझे अकेला छोड़ गया. वहीं प्रेमिका ने ये भी बताया कि संदीप ने कहा था कि बाजार में मरने की बहुत दवाइयां मिलती हैं, हम खा लेंगे.

Advertisement

भागलपुर के ललमटिया थाना क्षेत्र के नास्तरखानी में हुए संदीप आत्महत्या मामले में संदीप की गर्लफ्रेंड से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की है. पूछताछ में तथा कथित पत्नी सह प्रेमिका ने कई चौंकाने वाली बातें बताइ है. प्रेमिका ने कहा कि जब मैं आनन-फानन में उसके घर पहुंची. उसका शव फंदे से झूलता मिला, तब मैंने ही किचन से चाकू लाकर रस्सी को काटकर संदीप के शव को नीचे उतरा था. फिर उसे जिंदा करने की दुआ मांगने भूतनाथ मंदिर चली गई. वहां दिये भी जलाए लेकिन कुछ नहीं हुआ. सोमवार को 24 वर्षीय संदीप कुमार ने अपने घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी. उसकी मां और छोटा भाई कुंभ स्नान को गए थे, पिता किसी काम से बाहर थे.

पुलिस पूछताछ में बताया सच

मामले में संदीप के कुछ परिजनों ने उसकी तथाकथित पत्नी सह प्रेमिका पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करने की आशंका जताई थी. वहीं प्रेमिका ने पुलिस पूछताछ में कई बातों को सामने रखा है. लड़की ने पुलिस को बताया कि हमनें 2022 में ही बांका के एक मंदिर में शादी रचा ली थी. उसके बाद 2023 में हमने कोर्ट मैरेज भी कर लिया था. दोनों के बीच कुछ बातों को लेकर अनबन चल रही थी. रविवार की रात को लड़की ने संदीप को कॉल किया तो उसका नंबर ऑफ आया फिर अगले दिन सोमवार को दोनों के बीच एक घंटे तक बातचीत हुई.

‘मैं पहले घर बनाऊंगा’

लड़की ने कहा कि संदीप ने मुझसे वादा किया था. मैं पहले घर बनाऊंगा फिर तुम्हें दुल्हन बनाकर लाऊंगा, लेकिन उसने दगा कर दिया. वह अकेले चला गया और मुझे इस दुनिया में ठोकर खाने छोड़ गया. मरने से पहले संदीप ने बोला था कि बाजार में बहुत मरने की दवाई मिलती हैं मैं खाकर मर जाऊंगा. पर मैंने मना किया था और कहा था कि मैं आ रही हूं फिर जो करना है दोनों साथ करेंगे, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. यह बताते हुए संदीप की प्रेमिका पुलिस के सामने रो पड़ी. आगे प्रेमिका ने कहा कि संदीप से फोन पर बातचीत करने के बाद मैं मुंगेर के तारापुर से गाड़ी पड़कर भागलपुर पहुंची. फिर सारी पहुंचकर कई बार संदीप को फोन किया, लेकिन उसने नहीं उठाया. तब सीधा उसके घर नास्तारखानी पहुंच गई. अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर दरवाजे को धक्का देकर खोला और देखा कि अंदर संदीप फंदे से लटका हुआ है.

‘मुझे भी फांसी दे दो’

लड़की ने आगे कहा कि मैंने पहले दांत से फंदे की रस्सी को काटने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं कटी. उसके बाद किचन से चाकू लाकर रस्सी को काटकर संदीप को नीचे उतारा. मैं उसके शरीर पर भगवान की तस्वीर को रखकर प्रार्थना करने लगी, लेकिन वह नहीं उठा तो, भाग कर बाबा भूतनाथ के मंदिर पहुंची. वहां संदीप की जान की सलामती के लिए दीये जलाए. इसके बाद विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर पुलिस को सारी बातें बताई. पुलिस उसे लेकर ललमटिया थाना पहुंची लड़की ने पुलिस से कहा कि अब मुझे भी नहीं जीना है, मुझे भी फांसी दे दो.

हालांकि पुलिस द्वारा घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए गए हैं. फॉरेंसिक की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है. मामले में छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल प्रेमिका की बात से आत्महत्या का मामला सुलझाने की जगह और भी उलझता जा रहा है. ललमटिया थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

 

 

Advertisements