Vayam Bharat

बगीचा ब्लॉक में 177 किसानों को मत्स्य बीज का हुआ वितरण, अब किसानों की आय का जरिया बनेंगे मनरेगा के तहत बनाए गए तालाब

किसानों की आय में वृद्धि कर उन्हें विभिन्न आजीविका के साधनों से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. जिसके तहत सोमवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) अंतर्गत बनाये गए तालाबों को किसानों की आय वृद्धि का साधन बनाने के लिए पहल की गई. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत बगीचा एवं मत्स्य पालन विभाग के सहयोग से बगीचा विकासखण्ड के 177 किसानों को मत्स्य बीज का वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रीना बरला सहित जनपद पंचायत बगीचा सीईओ कुमार प्रमोद सिंह, मनरेगा पीओ तरुण सिंह, मत्स्य निरीक्षक अभिनीत सिंह उपस्थित रहे.

Advertisement

इस संबंध में जनपद पंचायत बगीचा सीईओ कुमार प्रमोद सिंह ने बताया कि किसानों को अतिरिक्त आय दिलाने के साथ साथ लगातार तालाबों को पाट कर खेत बनाये जाने के प्रचलन को रोकने एवं भूमिगत जलस्तर को ऊंचा उठाने के लिए किसानों को तालाबों के संरक्षण हेतु प्रेरित किया जा रहा है. जिसके लिए बगीचा विकासखण्ड के 177 ग्रामीण किसानों को मत्स्य बीज का वितरण किया गया है. इससे ना सिर्फ किसानों को सतत अतिरिक्त आय मिलेगी बल्कि आगामी फसलों को भी कम सिंचाई की आवश्यकता होगी और तालाबों के संरक्षित होने से सिंचाई का लाभ लेकर किसान दोहरी फसल ले सकते हैं. इन सभी लाभों से किसानों को अवगत कराते हुए उनका प्रोत्साहन भी किया गया है. इसके साथ ही समय समय पर किसानों को मत्स्य पालन का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

 

ये खबर भी पढ़ें

बिजली, स्वास्थ्य, PDS जैसी समस्याएं दूर करने में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया निभा रहा अहम भूमिका

Advertisements