सुपौल में थाने से निकली मछली रास्ते में हो गई गायब, अब पुलिस मिली बड़ी सफलता

सुपौल : थाना परिसर से विनिष्टीकरण हेतु ले जा रहे प्रतिबंधित थाई मांगूर मछली की चोरी वाहन चालक को भारी महंगा पड़ गया. इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक सहित मछली खरीदने वाले व्यापारी पर प्राथमिकी दर्ज की है. गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार गांधीनगर एनएच पर सोमवार को मत्स्य विभाग के अधिकारी ने ट्रक से ले जार हे भारी मात्रा में प्रतिबंधित थाई मांगूर मछली के साथ चालक व दो मजदूर को पकड़ कर थाने ले गई थी.

 

मामले में पुलिस ने मत्स्य अधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों आरोपित को न्यायिक हिरासत भेज दिया था. इधर विभागीय आदेश के आलोक जब्त मछली की विनिष्टिकरण के लिए अनुमंडल मत्स्य पदाधिकारी के निगरानी में डुमरी के सरहोंचिया गांव में जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाया गया. जहां तक मछली लदा ट्रक की पहुंच नहीं होने के चलते, छोटी वाहन को मछली की ढूलाई में लगाया गया.

इसी क्रम में मछली ढूलाई में लगे वाहन के चालक ने मछली का एक खेप रामनगर रोड के धर्मपट्टी स्थित सुमित फिश सेंटर के मालिक संतोष साह के बहकावे में आकर अनलोड कर दिया. जिसकी सूचना पर पुलिस ने अनुमंडल मत्स्य पदाधिकारी वीरपुर के साथ मिलकर सुमित फिश सेंटर में छापेमारी किया. जहां एक होदा में रखे करीब 12 क्विंटल मछली पाया गया.

 

बरामद मछली के थाई मांगूर मछली होने की पुष्टि अनुमंडल मत्स्य पदाधिकारी किये जाने के बाद पुलिस ने मछली को जब्त कर वाहन चालक एवं सुमित फिश सेंटर के मालिक संतोष साह पर प्राथमिकी दर्ज कर दिया. जिसके बाद बरामद मछली का जब्ती सूची बनाकर बाद में विनिष्ट कर दिया गया. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि सुमित फिश सेन्टर का मालिक संतोष साह और पिकअप चालक फरार है. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement