मत्स्य मंत्री संजय निषाद का ‘बड़ा ऐलान’, अब मछुआरों को मिलेगा सीधा फायदा!

 

उत्तर प्रदेश : सरकार के मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने निरीक्षण भवन सभागार में जनपद व मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.इस दौरान उन्होंने मत्स्य पालकों और मछुआ समुदाय की समस्याओं और योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की.

मंत्री डॉ. निषाद ने आग्रणी जिला प्रबंधक को स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिक से अधिक मत्स्य पालकों और मछुआ समुदाय के लोगों को मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए, जिससे उन्हें आर्थिक सहयोग मिल सके और वे अपनी आजीविका को सुदृढ़ बना सकें.इसके साथ ही उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना और प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को शीघ्र लाभान्वित किया जाए.

 

उन्होंने यह भी कहा कि मछुआ समुदाय के लोगों को दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाया जाए, जिससे आपात स्थिति में उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिल सके.मंत्री ने अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सतत निगरानी और मछुआ समुदाय से सीधा संवाद बनाए रखने के निर्देश भी दिए.

डॉ. निषाद ने कहा कि सरकार मछुआरों और मत्स्य पालकों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और उनके जीवनस्तर को ऊपर उठाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। बैठक में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement