मध्यप्रदेश: राजगढ़ जिले का नरसिंहगढ़ क्षेत्र मिनी कश्मीर के नाम से प्रसिद्ध है, खास तौर से बारिश के दिनों में यहां की सुंदरता देखते ही बनती है, वही यहां जंगल क्षेत्र होने के चलते जंगली जानवरों का भी डेरा है, जिसके कई उदाहरण पूर्व में भी देखने को मिले है, वही एक और उदाहरण सोमवार को भी देखने को मिला, जब मछुआरों के जाल में लगभग 12 फीट लंबा अज़गर सांप निकल आया, जिसे देखकर मछुआरों के होश ही उड़ गए.
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पानी को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए डैम और तालाब पर इन दिनों भी मछली पकड़ने वालो की अच्छी खासी भीड़ आसानी से नजर आ जाती है, वही मछलियां पकड़कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले मछुआरे नदी और तालाबों में जाल बिछाकर मछलियां पकड़ते है.
ऐसा ही कुछ सोमवार को नरसिंहगढ़ नगर के मछुआरों ने किया, उन्होंने स्थानीय तालाब में मछलियां पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आराम ज़दा होकर बैठ गए और जाल में मछलियों के फंसने का इंतजार करने लगे, लेकिन उनके जाल मे इस बार मछलियों के साथ-साथ अजगर भी फंस गया, जिसे देखकर मछुआरों के होश भी फाख्ता हो गए.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा घटनाक्रम सोमवार को नरसिंहगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक एक में स्थित परशुराम सागर बड़े तालाब का है, जहां मछुआरों ने मछलियां पकड़ने के लिए तालाब में जाल बिछाया हुआ था,और मछलियों के जाल में फंसने का इंतजार करने लगे,उसी दौरान जाल में तेज हलचल हुई तो उन्हें लगा कि इस बार उनके जाल में कोई बड़ी मछली फंस गई है, उन्होंने जल को अपनी तरफ खींचना शुरू किया, लेकिन जाल जैसे ही उनके करीब आया मछुआरों के होश उड़ गए. क्योंकि उसमे कोई बड़ी मछली नहीं बल्कि 12 फिट के लगभग लम्बा अजगर सांप था. जिसकी सूचना नगर में आग की तरह से फैल गई और अजगर को देखने के लिए लोगों का हुजूम तालाब की तरफ दौड़ पड़ा.
वन विभाग की टीम को सूचना देने के पश्चात भी काफी देर तक जब टीम मौके पर नहीं पहुंची तो स्थानीय लोगो ने ही हिम्मत जुटकर जाल काटा और अजगर को बाहर निकाल लिया, और एक डंडे की मदद से उसका मुंह दबाकर उसे पकड़ा और प्लास्टिक के बोरे में भरकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.