गोवंश का अवैध परिवहन करते हुए पंजाब के पांच आरोपी गिरफ्तार, 60 पशु बरामद

धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना कानवन पुलिस द्वारा गोवंश के अवैध परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियो के कब्जे से 5 बडे ट्रक व कुल 60 (गाय व गाय के बछडे) पशुओ को जप्त करने सफलता हासिल की।

जिले के कानवन थाना प्रभारी रामसिंह राठोर द्वारा एस.डी.ओ.पी. बदनावर श्री शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन में आज 30 जून 2024 को महू-नीमच हाईवे मार्ग पर नाकाबंदी कर गोवंश के अवैध परिवहन के 5 प्रकरण पंजीबद्ध किए, जिसमें पुलिस द्वारा 5 आरोपियो के कब्जे से 5 अलग-अलग कंपनी के ट्रक क्रमांक PB13 BQ 7399, ट्रक क्रमांक PB 08EZ 4679, ट्रक क्रमांक PB13BK2573, ट्रक क्रमांक HR 45 D 9478, ट्रक क्रमांक HR64A5939 से कुल 60 (गाय व गाय के बछडे) पशुओ को जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना कानवन में धारा 4, 6/9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, धारा 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम तथा धारा 6/11 म.प्र. कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । जप्त कुल 60 (गाय व गाय के बछडे) पशुओ को थाना कानवन पुलिस द्वारा नागदा स्थित लक्ष्मी गौशाला में सुरक्षित रखा गया है।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम
1. तेजवीर सिंह पिता गुरुनीत सिंह जाती सिख निवासी सियाद तहसील पायल लुधियाना पंजाब
2. दर्शन जाट पिता प्यारसिंह जाट जाति जाट निवासी मिसरा थाना कपूरथला पंजाब
3. ख़ुशप्रित सिंह पिता परशोत्तम जाती जाट निवासी बाबा फ़रीद नगर भटंडा पंजाब
4. मनप्रीत सिंह पिता गुरु चरणसिंह जाति सिख निवासी टंगतकाला थाना भतिंडा पंजाब
5. गुरु सेवक सिंह पिता हर्बित सिंह जाति सिख निवासी इनना खेड़ा श्री मुक्तसर साहिब पंजाब बताया गया है।

Advertisements
Advertisement