ओली सरकार की पाँच बड़ी गलतियाँ, जिनसे नेपाल में बढ़ा विरोध

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली इन दिनों देश के सबसे बड़े राजनीतिक संकट का सामना कर रहे हैं। उनकी सरकार के फैसलों ने जनता के गुस्से को भड़का दिया है। खासकर सोशल मीडिया पर बैन लगाने के कदम ने देशभर में युवाओं को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया। जानकारों का मानना है कि ओली की कुछ बड़ी गलतियाँ उनकी कुर्सी के लिए भारी साबित हो रही हैं।

Advertisement1

पहली गलती भारत के साथ रिश्तों में खटास को माना जा रहा है। नेपाल और भारत का रिश्ता ऐतिहासिक और सांस्कृतिक तौर पर बेहद गहरा है, लेकिन ओली सरकार ने कई बार सीमा विवाद और बयानबाजी से तनाव को हवा दी। इससे दोनों देशों के बीच विश्वास की कमी बढ़ी और आम नेपाली नागरिक भी असहज हुए।

दूसरी गलती चीन पर अंधा भरोसा है। ओली सरकार ने चीन से नजदीकी बढ़ाने के चक्कर में आर्थिक और राजनीतिक फैसलों को बीजिंग के हितों से जोड़ दिया। चीन से भारी कर्ज लेने और निवेश पर निर्भरता ने नेपाल की अर्थव्यवस्था को जोखिम में डाल दिया।

तीसरी गलती देश के भीतर हिंदू राष्ट्र की मांग को लगातार अनदेखा करना है। नेपाल में बड़ी आबादी इस मुद्दे को संवेदनशील मानती है, लेकिन ओली ने इसे नजरअंदाज किया। इससे धार्मिक संगठनों और परंपरावादी तबकों का असंतोष बढ़ा।

चौथी गलती युवाओं और नई पीढ़ी की नब्ज न पकड़ पाना है। हाल ही में लगाया गया सोशल मीडिया बैन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इंटरनेट और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय जेन-ज़ी पीढ़ी इसे अपनी आज़ादी पर हमला मान रही है। यही वजह है कि विरोध सबसे ज्यादा छात्र और युवा कर रहे हैं।

पाँचवीं और सबसे गंभीर गलती लोकतांत्रिक आवाजों को दबाने का प्रयास है। विपक्ष और मीडिया पर लगातार दबाव, अभिव्यक्ति की आज़ादी पर पाबंदियां और असहमति को बर्दाश्त न करने की प्रवृत्ति ने जनता में आक्रोश पैदा किया।

इन गलतियों के चलते नेपाल में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो रहे हैं। आम जनता, खासकर युवा, सरकार से नाराज़ हैं और राजनीतिक अस्थिरता लगातार बढ़ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ओली सरकार ने तुरंत हालात नहीं संभाले तो यह संकट उनके राजनीतिक भविष्य को ही नहीं, नेपाल की स्थिरता को भी गहरा नुकसान पहुँचा सकता है।

Advertisements
Advertisement