चंदौली : सदर थाना क्षेत्र के दानुपूर गांव में जमीन संबंधी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक संस्था द्वारा टिन शेड निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते मामला कहासुनी से बढ़कर लाठी-डंडों और पत्थरबाजी तक पहुंच गया.इस झड़प में दोनों पक्षों के कुल पाँच लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विवादित ज़मीन पर जिला पंचायत मद से टिन शेड निर्माण कराया जा रहा था। इसी दौरान एक पक्ष ने निर्माण का विरोध किया, जिससे विवाद गहरा गया.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, निर्माण स्थल पर गड्ढा खोदते समय ही दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ा और बात हाथापाई तक पहुंच गई.
इस मामले में एक पक्ष ने जिला पंचायत सदस्य साहब सिंह मौर्या पर भी विवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। हालांकि, साहब सिंह मौर्या ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे केवल एक सामाजिक संस्था के आमंत्रण पर अतिथि के रूप में पहुंचे थे.उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके परिवार की जमीन उक्त संस्था को दी गई थी, जिस पर सरकारी मद से निर्माण कार्य हो रहा था.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी है.पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.