एक बाइक पर पांच सवार… ऋषिकेश डिपो बस के रौंदने से खत्म हुआ पूरा परिवार, मासूम बेटी हुई अनाथ

लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि मंजर देखकर लोगों की रुंह कांप उठी. मां की अंत्येष्टि में शामिल होकर ससुराल लौट रही महिला, उसके पति, पुत्र और ससुर की ऋषिकेश डिपो की बस से कुचलकर मौत हो गई. हादसे में मृतका की पांच वर्षीय पुत्री घायल हुई है. ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे. वहीं तीन रिश्तेदार और बाइक सवार एक राहगीर भी घायल हुआ है.

Advertisement

संसारपुर निवासी नत्थू की पत्नी विद्यादेवी (65) का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार सुबह निधन हो गया था. भीरा थाना क्षेत्र के शाहपुर में ब्याही बेटी राधा (27) परिवार सहित उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने आई थी. लौटते वक्त एक ही बाइक पर राधा, उसके पति शिवकुमार (30), बेटा शिवांश (8), बेटी शिवि (5), ससुर रामौतार (60) सवार थे.

 

शाम चार बजे गोला-खुटार राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेड़वा पुल के निकट तेज गति से आ रही ऋषिकेश डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक को रौंद दिया. पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भिजवाया. वहां डॉक्टर ने राधा, शिव कुमार, रामौतार और शिवांश को मृत घोषित कर दिया. हादसे में शिवि बाइक से दूर जा गिरी, उसे हल्की चोटें आई.

 

शाम चार बजे गोला-खुटार राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेड़वा पुल के निकट तेज गति से आ रही ऋषिकेश डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक को रौंद दिया. पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भिजवाया.  वहां डॉक्टर ने राधा, शिव कुमार, रामौतार और शिवांश को मृत घोषित कर दिया. हादसे में शिवि बाइक से दूर जा गिरी, उसे हल्की चोटें आई.

Advertisements