झालावाड़: झालावाड़ के तीन थानों की पुलिस ने जिला स्पेशल टीम के साथ कार्रवाई करते हुए पांच मादक पदार्थ तस्करों को दबोचा है, जिनके कब्जे से 18,50,000 नगद, अवैध मादक पदार्थ एवं तीन लग्जरी कारें बरामद हुई हैं.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया की गत सोमवार की रात्रि को झालरापाटन पुराना टोल नाका तिराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी. नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो जावेद नामक व्यक्ति के पास से 2.61 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एवं साढ़े 13 लाख रुपए नगद मिले इन रुपयों को लेकर जावेद बकानी कस्बे में सरफराज नामक सप्लायर से साढ़े तीन किलो अवैध मादक पदार्थ खरीदने जा रहा था.
इसी प्रकार से झालावाड़ जिले के पिडावा कस्बे के लक्ष्मीपुरा रोड पर कार सवार तीन व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी लेने पर 2 किलो 610 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एवं पांच लाख रुपए नगद बरामद कर तीन आरोपियों अनार सिंह यादव सिंह एवं सरफराज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 30 के तहत आरोपी बनाया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें आगे और भी खुलासे होने की संभावना है.