सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के चार होनहार युवाओं ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. कुड़वार थाना क्षेत्र के ऊंच गांव की दिशा द्विवेदी, अखंडनगर के हरपुर के शुभम मिश्रा और राहुलनगर ताजुद्दीनपुर के गौरव पटेल व जयसिंहपुर के गौहनिया ने यह उपलब्धि हासिल की है.
उधर मोतिगरपुर क्षेत्र के होनहार अनुराग रंजन वत्स ने यूपीएससी 2024 में 651वीं रैंक हासिल किया है। अनुराग मूल रूप से कोतवाली कादीपुर क्षेत्र के घूरीपुर गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में कोतवाली जयसिंहपुर के गौहनिया गांव में रहते हैं. उनके पिता मैदान सिंह बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक से चीफ अकाउंटेंट के पद से सेवानिवृत्त हैं। माता कंचन सिंह गृहणी होने के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रूप में कार्यरत हैं.
चार बहन-भाइयों में सबसे छोटे अनुराग की तीनों बहनें प्रतिष्ठित कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। अनुराग ने राज मोंटसरी हाईस्कूल सेमरी से प्रारंभिक शिक्षा पूरी की. इंटरमीडिएट ग्राम भारती परितोष अमेठी से करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी और एमसीसी गणित में की.
यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्होंने हिंदी विषय से दोबारा स्नातक किया। इससे पहले अनुराग तीन बार यूपीएससी की परीक्षा में सफल रहे. 2019 में असिस्टेंट कमांडेंट बने और 14 जनवरी 2024 को सेवा में शामिल हुए. लेकिन यूपीएससी 2024 के इंटरव्यू की तैयारी के लिए 15 फरवरी 2024 को यह नौकरी छोड़ दी.
शुभम मिश्रा ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 333वीं रैंक हासिल की है. आईआईटी दिल्ली से बीटेक करने वाले शुभम पहले भी 2022 में 688वीं रैंक के साथ आईडीएएस में चयनित हुए थे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने संयुक्त परिवार को दिया है। गौरव पटेल सेवानिवृत्त इफको क्षेत्रीय प्रबंधक घनश्याम वर्मा के पुत्र हैं. उन्होने 613वीं रैंक हासिल की है.
वर्तमान में लखनऊ में रह रहे इस परिवार में गौरव के छोटे भाई सौरभ पटेल भी सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं। लखनऊ में प्रोफेसर डॉ. महेंद्र द्विवेदी की बेटी दिशा ने अपने पिता का सपना साकार किया है. दिशा ने लखनऊ से प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। केंद्रीय विद्यालय लखनऊ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बाद नोएडा से 2020 में बीटेक की डिग्री प्राप्त की.
इसके बाद उन्होंने आईएएस की तैयारी शुरू की और 18-20 घंटे के कड़े परिश्रम से सफलता हासिल की। दिशा ने 672 वीं रैंक प्राप्त की है। इन युवाओं की सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लोग लगातार इनके घर पहुंचकर परिवार को बधाई दे रहे हैं.