Left Banner
Right Banner

तारीख तय कर लें… धीरेंद्र शास्त्री ने स्वीकार किया अखिलेश यादव का चैलेंज, बोले- बिना पैसे के करूंगा कथा

Interview Of Dhirendra Shastri : ‘कथा कोई चैलेंज थोड़ी है, हम सहर्ष जाएंगे और कथा करेंगे. अगर कोई दक्षिणा दे देगा तो…’ यह बात कैमरे के सामने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बातचीत में कही है. उन्होंने यह बात उस बयान के जवाब में कही है जो कि समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बाबा के दक्षिणा लेने पर कहा था. इस पर बागेश्वर बाबा ने कहा कि वह अखिलेश यादव के बुलावे के बाद कथा करने के लिए तैयार हैं.

अखिलेश यादव ने करीब एक महीने पहले यादव कथावाचकों पर कथित प्रताड़ना के बाद कहा था कि कथावाचक इतने महंगे हैं कि उन्हें लोग घर नहीं बुला सकते. इस दौरान उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर अंडर द टेबल मोटी रकम लेने की बात कही थी.  पंडित धीरेंद्र शास्त्री से चर्चा की तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर अखिलेश यादव उन्हें बुलाएंगे तो धीरेंद्र शास्त्री सहर्ष कथा करने के लिए जाएंगे.

सहर्ष कथा करने जाएंगे धीरेंद्र शास्त्री

इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा कि उनके धाम पर जो लोग उनका मैनेजमेंट संभालते हैं उनसे बात करके अखिलेश यादव समय तय कर सकते हैं और धीरेंद्र शास्त्री वहां जरूर जाएंगे. इस दौरान उन्होंने दक्षिणा पर भी स्पष्ट किया कि वह खुद दक्षिणा नहीं मांगते हैं लेकिन कोई खुद से उन्हें दक्षिणा देता है तो वह इनकार नहीं कर सकते. कोई मन से देता है तो वह दक्षिणा स्वीकार करते हैं और उसे जन कल्याण में लगा देते हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनके धाम पर सभी जाति वर्ग के लोग आते हैं और भंडारे में शामिल होते हैं. वह किसी को मना नहीं करते. उनकी कथा में सभी जाति धर्म के लोग आते हैं वह उनका भी स्वागत करते हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा कि सभी वर्ग के लोग कथा सुनाते हैं और इसमें कोई बुराई नहीं है.

अखिलेश यादव ने क्या कहा था?

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में गैर ब्रह्मण जाति के लोगों के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की गई थी. कथा करने पर उनकी जाति पता चलने पर गांव के कुछ दबंगों ने उनके बाल मुंडवाए थे और उनके साथ मारपीट की थी. इतना ही नहीं दबंगों ने उनके वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल भी किए थे. इसी बात से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया था. इसी मामले पर सपा सुप्रीमो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने बागेश्वर बाबा पर टिप्पणी की थी. इस दौरान अखिलेश ने कहा था कि बागेश्वर बाबा अंडर द टेबल मोटी फीस लेते हैं.

Advertisements
Advertisement