Vayam Bharat

राष्ट्रीय शोक में भी ध्वजारोहण, मुरैना के सांसद शिवमंगल सिंह पर उठे सवाल

मुरैना : श्योपुर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने की राष्ट्रीय शोक की अवहेलना किया ध्वजारोह मुरैना श्योपुर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर आज जौरा गांधी आश्रम में बाल आनंद महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आए, बात की जाए भारतीय न्याय संहिता और नियमों की तो अगर देश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया हो तो कही भी ध्वजारोहण नहीं किया जा सकता और राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ रहता है.

Advertisement

लेकिन मुरैना श्योपुर सांसद और बाल आनंद महोत्सव के संचालक के साथ साथ पूरे गांधी आश्रम के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय शोक की अवहेलना की गई है.
बच्चों को शिक्षा देने वाले गुरु भी इस बात को भूल गए कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर भारत सरकार द्वारा सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.

आखिरकार सोचने वाली बात यह है कि अध्यापकों के साथ साथ मुरैना श्योपुर के सांसद भी इस बात को भूल गए इस पूरे घटनाक्रम में जब मुरैना श्योपुर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर से पूंछा गया तो उनका यह कहना था कि राष्ट्रीय शोक एक दिन का था ध्वजारोहण किया जा सकता है.

Advertisements