फ्लाइट अटेडेंट की लगी 21 करोड़ की लॉटरी, किस्मत के चमकते ही बीच उड़ान में छोड़ दी नौकरी..

किसी भी उड़ान में एयर होस्टेस की भूमिका काफी ज्यादा अहम होती है. ऐसे में अब आप सोचिए कि आप फ्लाइट से कहीं जा रहे हों और एयर होस्टेस बीच उड़ान में इस्तीफे की बात करने लगे तो क्या होगा? ऐसा ही एक मामला इन दिनों चर्चा में है. जिसके बारे में जानने के बाद हैरान हो जाएंगे. दरअसल हुआ यूं कि एक एयर होस्टेस कि उड़ान के दौरान किस्मत चमकी और वो हवा में ही करोड़ों की मालकिन बन गई, जिसके बाद उसने हवा में ही अपना रिजाइन दे दिया.

Advertisement

कहते हैं कि किस्मत का कोई भरोसा नहीं है, ये कब आपकी जिंदगी को बदल दे इसके बारे में कुछ कहना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है. लक जब मेहरबान होता है तो आपको छप्पड़-फाड़कर इनाम देती है. अब इस महिला के किस्से को ही देख लीजिए जिसने हवा में ही अपने किस्मत के दम पर 21 करोड़ रुपये जीत लिए. जिसकी उसने अपने जीवन में कभी उम्मीद नहीं की थी. ये कहानी जब लोगों के सामने आई है तो उसने कहा मैं इतनी जल्दी करोड़पति बन गई इसकी मैंने कभी सपने में भी उम्मीद नहीं की थी.

कैसे लगी इतनी बड़ी लॉटरी?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयर होस्टेस ने कैसीनो गेम में 500 रुपये लगाकर 21 करोड़ की रकम जीत ली, कैसिनो एक्सपोज्ड की रिपोर्ट के अनुसार, कैसीनो डेज प्लेटफॉर्म एक लिमिटेड टाइम ऑफर चला रहा था, जिसमें इस महिला ने एक लाख रुपये की राशि जमा ₹1 लाख तक की जमा राशि पर 150% बोनस मिल रहा था. एयर होस्टेस बताती है कि इस गेम को खेलने के लिए पहले मैंने एक लाख लगाए उसे में दस और फिर 20 और देखते ही देखते मैंने अंत में ₹21,83,02,672 खाते में आ गए.

इस रकम को जीतने के बाद मैंने कैसीनो डेज की सपोर्ट टीम से संपर्क किया और उन्होंने मुझे कहा कि हां ये खबर सच है और आप अब एक करोड़पति बन चुकी हैं. इसके बाद महिला ने फ्लाइट का इंटरकॉम उठाया और एक अप्रत्याशित घोषणा कर डाली, जिसमें उसने कहा कि देवियों और सज्जनों, यह आपकी एयर होस्टेस बोल रही है और यह मेरी आखिरी फ्लाइट है. ये बात सुनते ही लोग घबरा गए लेकिन जब महिला ने अपनी कहानी बताई तो केबिन में मौजूद लोग चीयर्स करने लगे.
Advertisements