इंदौर से कोयंबटूर के लिए शुरू होगी फ्लाइट:पहली बार शुरू होगी इंदौर से सीधी उड़ान

इंदौर से कोयंबटूर के बीच जल्द ही सीधी फ्लाइट शुरू होने वाली है। एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से कोयंबटूर के लिए एयर इंडिया फ्लाइट का संचालन करेगी। कंपनी ने इस फ्लाइट के संचालन की जानकारी अपने सोशल मीडिया पेज साझा की है, लेकिन फ्लाइट कब से शुरू होगी इसकी जानकारी नहीं दी है। इंदौर से लगातार यात्री कोयंबटूर के लिए यात्रा करते हैं। इस उड़ान के शुरू होने पर इंदौर से चेन्नई के बाद तमिलनाडु के लिए यह दूसरी उड़ान होगी, जिससे इंदौर का तमिलनाडु से संपर्क भी मजबूत होगा।

Advertisement

ट्रेवल एजेंट जोश ने बताया कि-

 

QuoteImage

एयर इंडिया नए मार्गों पर उड़ानें शुरू करने पर काम कर रही है। एयर इंडिया की ही सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस भी इंदौर से कई नई उड़ानें शुरू कर चुकी है। इनमें दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और गोवा की उड़ानें शामिल हैं। साथ ही कंपनी पहले से शारजाह की फ्लाइट भी संचालित कर रही है।

जोश ने बताया कि इस फ्लाइट के शुरू होने से इंदौर का साउथ से संपर्क बेहतर हो सकेगा। व्यापार के लिहाज से भी यह फ्लाइट काफी फायदेमंद होगी। हालांकि कंपनी के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में अब तक उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि तमिलनाडु स्थित कोयंबटूर को दक्षिण भारत का मैनचेस्टर भी कहा जाता है। एयर इंडिया द्वारा इस मार्ग पर उड़ान शुरू किए जाने को लेकर अपने ऑफिशियल पेज के माध्यम से जानकारी जारी की गई है।

 

 

Advertisements