Left Banner
Right Banner

रीवा से दिल्ली, मुंबई और इंदौर के लिए उड़ानें! इस दिन से शुरू होंगी हवाई सेवाएं; जानें पूरा शेड्यूल…

रीवा: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर. रीवा से दिल्ली और रीवा से इंदौर होते हुए नवी मुंबई के लिए उड़ानों को मंजूरी मिल गई है. इससे इन शहरों के बीच हवाई यात्रा काफी आसान हो जाएगी. 26 अक्टूबर, 2025 से 28 मार्च, 2026 तक प्रभावी शीतकालीन शेड्यूल में रीवा से दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानें भी शामिल हैं.

इंदौर से 12 प्रमुख शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू होने का मतलब है कि रीवा जल्द ही देश के बाकी हिस्सों से हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा. मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भी इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि अब रीवा से 72 सीटों वाला विमान उड़ान भरेगा.

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि एयर इंडिया और इंडिगो जैसी कंपनियाँ रीवा से हवाई सेवाएँ शुरू करेंगी. रीवा से इंदौर होते हुए नवी मुंबई के लिए उड़ान के अलावा, रीवा से दिल्ली के लिए साप्ताहिक उड़ानें भी उपलब्ध होंगी. प्रतिक्रिया के आधार पर समय-सारिणी को आगे बढ़ाया जाएगा.

राज्य की आर्थिक राजधानी इंदौर में नए शीतकालीन कार्यक्रम के लागू होने से यात्रियों की सुविधा और बढ़ेगी. शीतकालीन कार्यक्रम 26 अक्टूबर से 28 मार्च तक लागू रहेगा. 8 अक्टूबर के बाद, नवी मुंबई के लिए नई उड़ानें शुरू होंगी. इसके अलावा, रीवा से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए इंदौर से कनेक्टिंग उड़ानें भी उपलब्ध होंगी.

रीवा से इंदौर के लिए 12 शहरों के लिए कनेक्टिंग उड़ानें उपलब्ध होंगी. इसका मतलब है कि रीवा जल्द ही देश के सभी प्रमुख शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा. रीवा के लोगों के लिए रीवा-पुणे, रीवा-हैदराबाद, रीवा-बैंगलोर, रीवा-गोवा, दिल्ली और मुंबई की यात्रा बेहद सुलभ और आसान हो जाएगी.

इस उड़ान के शुरू होने से रीवा के पर्यटन उद्योग में क्रांति आएगी. रीवा में घूमने के लिए कई जगहें हैं, लेकिन उड़ानों की कमी के कारण पर्यटक वहाँ नहीं जा पाते थे. अब दुनिया की एकमात्र सफेद बाघ सफारी, महामृत्युंजय मंदिर, भैरव बाबा मंदिर और कई खूबसूरत झरने जैसे आकर्षण बाहरी लोगों के लिए सुलभ हो जाएँगे.

Advertisements
Advertisement